IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में फिर दिखी 'वो लड़की', ऐजबेस्टन के बाद अब बुमराह की प्रैक्टिस सेशन में आई नजर, आखिर कौन हैं ये?
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच यास्मिन बडियानी वायरल हो गई हैं, ऐजबेस्टन के बाद अब वो लॉर्ड्स में भी बुमराह के प्रैक्टिस सेशन में नजर आई हैं.जानिए कौन हैं यास्मिन बडियानी

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है और भारतीय टीम ने जमकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है, लेकिन इस बीच एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं एक लड़की, जो हाल ही में ऐजबेस्टन टेस्ट के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास कैमरे में कैद हुई थी.
अब उसी लड़की को लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह के प्रैक्टिस सेशन के दौरान देखा गया, और सोशल मीडिया पर फैंस के बीच उनकी मौजूदगी को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है.
कौन हैं यास्मिन बडियानी?
यह लड़की हैं यास्मिन बडियानी जो इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ऑपरेशंस टीम की सदस्य हैं. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम के साथ लॉजिस्टिक्स और अन्य काम की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है. यास्मिन का काम भारतीय टीम के शेड्यूल, ट्रेवल, स्टेडियम एक्सेस, अभ्यास सेशन और अन्य जरूरी प्रबंधों का ध्यान रखना है ताकि टीम को किसी तरह की परेशानी न हो.
हालांकि ऐजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन उनकी एक मुस्कुराती तस्वीर कैमरे में जसप्रीत बुमराह की ओर देखते हुए कैद हो गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई कि आखिर ये 'टीम इंडिया की सपोर्ट स्टाफ' कौन हैं.
ECB के लिए करती हैं काम
गौरतलब है कि यास्मिन भारतीय टीम की सदस्य नहीं हैं, लेकिन भारत के फैंस उन्हें अब उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा मान चुके हैं. ECB ने उन्हें भारतीय टीम की यात्रा के दौरान सहयोगी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. दरअसल, जब भी कोई विदेशी टीम मैच के लिए दौरे पर आती है, तो मेजबान बोर्ड उनकी सहायता के लिए एक ऑपरेशनल एग्जीक्यूटिव को तैनात करता है.
यास्मिन का दमदार करियर
यास्मिन ने अगस्त 2022 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को जॉइन किया था. इससे पहले वे Phizz Ltd और ORS Sport में ‘हेड ऑफ स्पोर्ट’ रह चुकी हैं.यास्मिन Leicester City Football Club में 2010 से 2013 तक स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में भी काम कर चुकी हैं. LinkedIn पर उनका प्रोफाइल बताता है कि खेल विज्ञान और फिजिकल परफॉर्मेंस के क्षेत्र में उनका अनुभव काफी मजबूत है.
Source: IOCL
















