क्या इंग्लैंड दौरे पर आप रोहित शर्मा और विराट कोहली को ले जा रहे हैं? जानें क्या बोले हेड कोच गौतम गंभीर
India Squad For England Series 2025: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे या नहीं? जानें उन्होंने क्या कहा?

Gautam Gambhir on India Squad For England Series 2025: भारत में इन दिनों IPL 2025 का रोमांच चरम पर है, जिसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. अभी से सवाल खड़े होने लगे हैं कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड (India Squad For England Test Series 2025) कैसे दिखेगा? रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट टीम में जगह पर सवाल उठते रहे हैं. अब एबीपी न्यूज से बात करते हुए गंभीर ने बताया कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे?
गौतम गंभीर का बड़ा खुलासा
गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा या विराट कोहली को टीम में लेना उनके बस में नहीं है क्योंकि टीम का चयन सिलेक्शन कमिटी करती है. गंभीर ने बताया कि एक कोच के तौर पर उनका काम सिर्फ स्क्वाड में से बेस्ट प्लेइंग-11 तैयार करने का होता है.
गंभीर ने कहा, "ये जो मान्यता बनाई हुई है कोच ही टीम तैयार करता है, इसे समाप्त किया जाना चाहिए. ना मुझसे पहले वाले कोच टीम का चयन करते थे और ना मैं ऐसा करता हूं. इस सवाल का जवाब मेरी तुलना में चयनकर्ता बेहतर तरीके से दे पाते."
टीम इंडिया का ब्लूप्रिंट
गौतम गंभीर अभी अगले 2 साल टीम इंडिया के हेड कोच पद पर बने रहने वाले हैं. ऐसे में गंभीर से यह सवाल भी पूछा गया कि क्या उन्होंने जो ब्लूप्रिंट तैयार किया है, उस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह दी गई है या नहीं.
गंभीर ने जवाब देते हुए कहा, "वो दोनों अगर अपना बेस्ट दे पा रहे हों तो जरूर विराट और रोहित को टीम इंडिया का हिस्सा बने रहना चाहिए. आप करियर की शुरुआत और उसका अंत कब करते हैं, यह आपका व्यक्तिगत फैसला होता है. कोई BCCI, कोच या सेलेक्टर आपको यह नहीं बता सकता कि आपका करियर कब खत्म होना चाहिए. किसी ने मना थोड़ी ना किया है, आप फिट हैं तो 40 और 45 की उम्र तक खेलते रहिए."
यह भी पढ़ें:
आपको 2011 वर्ल्ड कप जीत का श्रेय नहीं मिला? क्या इसका दुख है? जानें गौतम गंभीर ने क्या जवाब दिया
Source: IOCL



















