आखिर क्यों T20 क्रिकेट नहीं खेल रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली? भारतीय कप्तान ने खुद किया खुलासा
Team India: पिछले लंबे वक्त से रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. अब हिटमैन ने खुद इसके पीछे की वजह बताई है.

Rohit Sharma And Virat Kohli: 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इसे लेकर साफ नहीं किया गया कि आखिर क्यों यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद इसका खुलासा किया है.
मुंबई में एक इवेंट के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम और वर्ल्ड कप से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. इस बीच उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्यों वह और विराट कोहली टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.
'चोटिल होने से डर लगता है'
रोहित शर्मा ने बताया कि टीम के अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से वह काफी परेशान हैं. साथ ही उन्होंने टीम इंडिया की इंजरी वाली समस्याओं पर चिंता जताई. रोहित ने टी20 टीम से बाहर रहने को लेकर कहा, "पिछले साल भी हमने ऐसा किया था. टी20 वर्ल्ड कप होना था, तो हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेली थी. इस साल वनडे वर्ल्ड कप होने जा रहा है तो हम टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. यह वर्ल्ड कप का साल है और हम खुद को तरोताजा रखना चाहते हैं. पहले से ही हमारी टीम में इतनी चोटें हैं कि अब मुझे चोटों से डर लगता है."
वनडे टीम के अहम खिलाड़ी हैं चोटिल
गौरतलब है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब लगभग 50 दिन ही रह गए हैं. हालांकि, टीम इंडिया के कई अहम खिलाड़ी अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है और वह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में एक्शन में दिखेंगे, लेकिन श्रेयस अय्यर और केएल राहुल अब भी अपनी अपनी चोट से उबर रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत का तो वर्ल्ड कप न खेल पाना कंफर्म है.
IND vs WI: संजू सैमसन पर बुरी तरह से भड़के दानिश कनेरिया, बोले- नहीं मिलने चाहिए और मौके
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















