यहां जानें बुमराह को 'मैन ऑफ द सीरीज़' में मिली कार की खूबियां


नई दिल्लीः रविवार को खत्म हुई इंडिया-श्रीलंका वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने क्लीनस्वीप कर लिया. 5 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 5-0 से हराकर नया रिकॉर्ड भी कायम किया. भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को उसी की जमीन पर करारी शिकस्त दी.
टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 'मैन ऑफ द सीरिज' मिला. ईनाम में उन्हें शानदार लाल रंग की Polaris multix एफ3 ईन 1 पर्सनल यूटीलिटी कार मिली.
गाड़ी तो जसप्रीत बुमराह को मिली पर इसकी पहली सवारी का मजा पूर्व कैप्टन कूल एमएस धोनी ने उठाया है. कार और बाइकों के शौकीन मशहूर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस गाड़ी पर खूब मस्ती की. सबसे बड़ी बात तो ये रही कि 5 सीटर व्हीकल में पूरी टीम को बैठाकर धोनी ने मैदान के चक्कर लगाए. टीम इंडिया की मस्ती भरी सवारी की तस्वारें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है और पसंद की जा रही हैं.
इंडियन क्रिकेट टीम की मस्ती के साथ ये गाड़ी भी लोगों को भा गई है और इसके बारे में जानने के लिए लोग उत्सुक हैं. तो यहां जानिए जसप्रीत बुमराह को मिली Polaris multix कार की खूबियां.
Polaris multix एक यूटीलिटी व्हीकल है जिसका इस्तेमाल मिनी ट्रक तौर पर भी किया जा सकता है. इस गाड़ी का इस्तेमाल घुमने फिरने के साथ समान को एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाने के लिए भी किया जाता है.
इस कार की एक ऐसी खासियत है जो इसे वाकई में दूसरी सभी कारों से अलग बनाती है. ये गाड़ी एक पावर जनरेटर के रुप में भी इस्तेमाल हो सकती है, Polaris multix 3 किलोवाट की बिजली पैदा कर सकती है जो एक आम घर के लिए पर्याप्त है.
5 सीटर इस कार में पीछे की सीटों को फोल्ड करने का फीचर भी है. गाड़ी के पीछे के हिस्से में भारी समान लोड करने की भी फैसिलिटी है.
तकनीकी पहलू
ये गाड़ी 28.45 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है.
इसमे 4 स्ट्रॉक, BS 3 डीजल इंजन लगा हुआ है.
Source: IOCL


















