WBBL 2022: बिग बैश लीग में फ्लिंटॉफ ने खेली तूफानी पारी, 16 गेंदों में ठोक दिए 51 रन
Tess Flintoff: महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की स्टार खिलाड़ी टेस फ्लिंटॉफ ने इतिहाच रचते हुए 16 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली.

Tess Flintoff Create History in WBBL 2022: टी20 वर्ल्ड कप के अलावा महिला बिग बैश की भी खूब धूम मची है. हर दिन बिग बैश लीग में एक से बढ़कर एक पारियां महिला खिलाड़ियों द्वारा खेली जा रही है. ऐसी ही एक पारी महिला मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मैच में टेस फ्लिंटॉफ ने खेली है.
सिडनी में हुए इस मुकाबले में फ्लिंटॉफ ने अपने बल्ले से तूफानी पारी खेलते हुए महज 16 गेंदों पर 51 रन जड़ डाले. उन्होंने अपली इस धमाकेदार पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं टेस का इस दौरान स्ट्राइक रेट 318 का रहा.
टेस फ्लिंटॉफ ने रचा इतिहास
मेलबर्न स्टार्स की स्टार बल्लेबाज टेस फ्लिंटॉफ ने महिला बिग बैश लीग में इतिहास रचते हुए 16 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनकी यह पारी महिला बिग बैश लीग के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड एश गार्डनर और दक्षिण अफ्रीका की लिजल ली के नाम थी दोनों ने 22 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली थी. टेस के इस धमाकेदार इनिंग के बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 22 रनों से मात दे दी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 186 रन बनाए. जिसका पीछा करने उती एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 164 रन ही बना सकी और यह मुकाबला हार गई.
महिला टी20 इतिहास में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
टेस फ्लिंटॉफ ने अपनी तूफानी अर्धशतकीय पारी के बदौलत कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. टेस महिल टी20 क्रिकेट इतिहास में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड मैरी केली के पास है. उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी. मैरी केली ने यह पारी यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए ग्लोस्टर शायर के खिलाफ खेली थी.
यह भी पढ़ें:
ZIM vs NED: चोट के बाद भी मैच खेलने उतरे बस डि लीडे, देश प्रेम देख हर किसी ने किया सलाम
Source: IOCL
















