Watch: ट्रेविस हेड के विकेट के बाद विराट ने ग्राउंड पर किया भंगड़ा, किंग कोहली के डांस का वीडियो वायरल
IND vs AUS Champions Trophy 2025 Semi Final: वरुण चक्रवर्ती ने जब ट्रेविस हेड का विकेट लिया तो हर भारतीय फैंस ख़ुशी से झूम उठा. विराट कोहली तो मैदान पर भंगड़ा डांस करने लग गए, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

Virat Kohli Dance after Travis Head Wicket: वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल (IND vs AUS Semi Final) में अपनी पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड के रूप में बड़ा विकेट लिया. इस विकेट ने भारतीय क्रिकेट टीम के हर फैन को खुश कर दिया क्योंकि सबसे बड़ा खतरा उन्हें ही माना जा रहा था. विराट कोहली भी अपनी ख़ुशी छिपा नहीं पाए, वह तो मैदान पर ही भंगड़ा डांस करने लग गए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
मोहम्मद शमी से ट्रेविस हेड का कैच मैच की पहली ही गेंद पर छूट गया था, इसके बाद हेड संभलकर बल्लेबाजी करने लगे. क्रीज पर जमने के बाद उन्होंने अपनी पारी को तेज कर दिया था. कप्तान रोहित शर्मा ने 9वां ओवर वरुण चक्रवर्ती के हाथ में दिया. ओवर की दूसरी ही गेंद पर हेड ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद सिर्फ ऊंची गई. उपकप्तान शुभमन गिल ने आसान कैच पकड़ा. इस विकेट के बाद विराट कोहली मैदान पर ही डांस करने लग गए.
1st wicket dance to banta hai Virat Kohli #INDvsAUS #ChampionsTrophy pic.twitter.com/6gzQzeLHyw
— Mushir (@CryptoMushir) March 4, 2025
वरुण चक्रवर्ती को लेकर पहले से डरे हुए थे ट्रेविस हेड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच से फहले वरुण चक्रवर्ती को लेकर हेड मैच से पहले अपने असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी से बात कर रहे थे. वह उनको कैसे खेलें, इसको लेकर सलाह कर रहे थे. हालांकि इसका कुछ असर नहीं हुआ और हेड एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज कपूर कोनोली शून्य पर मोहम्मद शमी का शिकार हुए. पहली गेंद पर जीवनदान मिलने के बाद ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके लगाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















