विराट कोहली की बहन और अनुष्का शर्मा की नहीं बनती? ननद-भाभी के रिश्ते में खटास; हैरान करेगा बयान
Virat Kohli Sister And Anushka Sharma Relationship: विराट कोहली की बहन भावना ढिंगरा और अनुष्का शर्मा के बीच रिश्ता कैसा है. कोहली की बहन ने ननद-भाई के बीच रिश्ते की सच्चाई बताई है.

Virat Kohli Sister Bhawna Dhingra Statement: विराट कोहली की बहन भावना ढिंगरा और अनुष्का शर्मा के बीच रिश्ते को लेकर जानकारी सामने आई है. भावना ने सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ रिलेशनशिप को लेकर सच्चाई बताई है. भावना कोहली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर विराट-अनुष्का की फोटो शेयर की हैं.
विराट की बहन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
विराट कोहली की बहन भावना ढिंगरा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहला आईपीएल टाइटल जीतने पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में भावना ने विराट की आईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटो अपलोड की हैं. वहीं इस पोस्ट में एक फोटो में अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही हैं. भावना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. भावना ने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि इस पल का हम जश्न मना रहे हैं. भावना ने अपने भाई विराट के लिए लिखा कि इस पल ने हमें रुलाया, इसने हमें हंसाया, लेकिन जो इंतजार आपने किया वह बहुत लंबा है.
View this post on Instagram
अनुष्का और विराट की बहन का कैसा है रिश्ता?
भावना कोहली ढिंगरा की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि विराट कभी भी अपनी बातों में आपका जिक्र नहीं करते, आपकी सोशल मीडिया पोस्ट भी लाइक नहीं करते और अनुष्का भी नहीं करतीं. इस पर भावना ढिंगरा ने उस यूजर को बेहद ही साधारण तरीके से जवाब दिया कि भगवान आपको ये समझने की शक्ति दे कि प्यार कई तरह का होता है, जो जरूरी नहीं कि दुनियाभर को दिखाया जाए. भावना ने ईश्वर के प्रति प्रेम की बात कही कि भगवान के लिए भी आस्था दिखाई नहीं जाती, वो भी मन में होती है.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















