एक्सप्लोरर
IND Vs BAN: आराम के मूड में नहीं है टीम इंडिया, विराट ने प्रैक्टिस का वीडियो पोस्ट किया
IND Vs BAN: पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में तीन दिन में ही पारी और 130 रन से जीत दर्ज की. शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया के खिलाड़ी आराम करने के मूड में नहीं है. विराट कोहली ने साफ कर दिया है उनकी टीम तीन दिन में टेस्ट जीतने के बाद एक दिन का भी आराम नहीं लेगी. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अगला टेस्ट कोलकाता में 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाना है. पहला टेस्ट के बाद कोहली ने सोमवार को जिम में वर्क आउट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, "नो डेज ऑफ (एक भी दिन आराम नहीं)." टीम इस समय इंदौर में ही है और उसके मंगलवार सुबह कोलकाता पहुंचने की उम्मीद है.
पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया था. बल्लेबाजी में मयंक अग्रवाल की 243 रन की पारी के अलावा तीन बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे. वहीं मोहम्मद शमी ने मैच में 7 और अश्विन ने मैच में पांच विकेट लिए. उमेश यादव और ईशांत शर्मा की जोड़ी भी सात विकेट लेने में कामयाब रही थी.No days off. #one8innerwear pic.twitter.com/ZlSdwSikqb
— Virat Kohli (@imVkohli) November 18, 2019
टेस्ट चैंपियनशिप में इंडिया की स्थिति और मजबूत, 300 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन
पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया ने टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह और मजबूत कर ली है. टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप में 300 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन है, जबकि दूसरे पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड के सिर्फ 60 प्वाइंट्स हैं. पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली भी 32 टेस्ट जीत के साथ दुनिया के सबसे सफल पांच कप्तानों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.विराट कोहली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में भी मारी एंट्री
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Source: IOCL

















