न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए बेंगलुरु रवाना हुए विराट कोहली, 3 दिन बाद है पहला मैच
Virat Kohli: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मुंबई से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए.
IND vs NZ Test Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मुंबई से बेंगलुरु रवाना हो चुके हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला तीन दिन बाद खेला जाएगा, जिसके लिए किंग कोहली तैयार नजर आ रहे हैं.
वीडियो में कोहली मुंबई से बेंगलुरु रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. इस दौरान कोहली बड़े ही शानदार लुक में नजर आए. इससे पहले कोहली बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आए थे.
Virat Kohli on his way to Bengaluru from Mumbai for New Zealand Test series. 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 13, 2024
- The King returns to his kingdom.pic.twitter.com/Kg3D4gw8zd
शतक की तरफ देखना चाहेंगे कोहली
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में कोहली ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके थे. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 06 और 17 रन बनाए थे. फिर कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में कोहली के बल्ले से 47 और 29* रनों की पारियां निकली थीं.
ऐसा है टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
सीरीज का पहला टेस्ट 16 से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में होगा. इसके सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 01 से 05 नवंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग.
ये भी पढ़ें...
हैदराबाद टी20 के बाद गंभीर और सूर्यकुमार पर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा