एक्सप्लोरर
केविन पीटरसन ने पोस्ट किया इस छोटे बच्चे का वीडियो, विराट ने कहा- कहां का है ये नन्हा बल्लेबाज
विराट कोहली फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ तैयारी कर रहे हैं जहां पहले वनडे कल चेन्नई में खेला जाना है.

शुक्रवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें विराट को भी टैग किया. इस दौरान उन्होंने वीडियो में बल्लेबाजी कर रहे छोटे बच्चे को लेकर विराट से गुजारिश की कि इस खिलाड़ी को वो अपनी टीम में शामिल कर लें. वीडियो में एक छोटा बच्चा है जो डायपर और गलव्स पहनकर शानदर कवर और स्ट्रेट ड्राइव मार रहा है. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस बच्चे का वीडियो शेयर किया था. इसके बाद पीटरसन ने कोहली ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए पूछा जिसके जवाब में विराट ने कहा कि, कहां से है ये खिलाड़ी??? विश्वास नहीं हो रहा.
बता दें कि विराट कोहली फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ तैयारी कर रहे हैं जहां पहले वनडे कल चेन्नई में खेला जाना है. हाल ही में टीम ने तीन टी20 सीरीज के फाइनल टी20 में वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराया था. इस दौरान विराट, रोहित और केएल राहुल की बेहतरीन पारी के दम पर टीम इंडिया ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर गई. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL
















