England दौरे पर बुरी तरह नाकाम रहा Virat Kohli का बल्ला, 6 पारियों में बनाए महज 76 रन
Virat Kohli इंग्लैंड दौरे पर 6 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. वनडे सीरीज में भी विराट कोहली की नाकामी खत्म नहीं हुई.
India Vs England: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. तीसरे वनडे में हालांकि इंडिया के लिए 259 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहा. इंडिया ने 72 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. इतना ही नहीं दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बुरा दौर तीसरे वनडे में भी जारी रहा. विराट कोहली इस मुकाबले में महज 17 रन की पारी खेल पाए.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टी20 और वनडे की 6 पारियों में विराट कोहली एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. इंग्लैंड दौरे पर खेली गई 6 पारियों में विराट कोहली सिर्फ 76 रन ही बना पाए. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली का बल्ला जरूर चलेगा. लेकिन दूसरे और तीसरे वनडे में विराट कोहली ने बुरी तरह से निराश किया.
बुरे दौर से गुजर रहे हैं विराट कोहली
विराट कोहली का खराब फॉर्म करीब दो साल से चल रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था. इसके साथ ही तीनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली का औसत लगातार गिरता जा रहा है. टेस्ट और टी20 क्रिकेट में विराट कोहली अब टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल नहीं है.
विराट कोहली के खराब फॉर्म के चलते ही उनके टीम में होने पर भी सवाल उठाए जा रहा है. विराट कोहली को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. माना जा रहा है एशिया कप में विराट कोहली की टीम में वापसी हो चुकी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही साफ कर चुके हैं कि विराट कोहली इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम के प्लान का हिस्सा हैं.
IND vs ENG ODI Series: 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' बनने के बाद क्या बोले हार्दिक पांड्या?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















