विजय हजारे ट्रॉफी, ग्रुप बी: उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को हराया, आंध्र प्रदेश और हैदराबाद ने भी लहराया परचम
विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हरा दिया.
विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही यूपी की टीम को चार महत्वपूर्ण अंक भी मिले.
मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर (83) , यश दुबे (66) और कप्तान नमन ओझा (53) की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 277 रन बनाये. अमित मिश्रा और शिवा सिंह को दो-दो सफलता मिली. उत्तर प्रदेश ने इस लक्ष्य को 49.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
फिरोजशाह स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश के लिए समर्थ (70) ने अक्षदीप नाथ (51) के साथ 105 रन की साझेदारी भी की. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सलामी बल्लेबाजों अभिषेक गोस्वामी (31) और उपेन्द्र यादव (45) ने 76 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी.
प्रियम गर्ग ने 42 गेंद में नाबाद 50 रन की पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की. तीन विकेट लेने वाले सारांश जैन मध्य प्रदेश सबसे सफल गेंदबाज रहे.
आंध्र प्रदेश ने सौराष्ट्र को छह विकेट से हराया
ग्रुप बी के एक अन्य मैच में आंध्र प्रदेश ने सौराष्ट्र को छह विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र की टीम निर्धारित 50 ओवर में 214 रन ही बना सकी.
सौराष्ट्र की ओर से अर्पित वसावदा ने सबसे अधिक 55 रनों की पारी खेली. इसके अलावा चिराज जानी ने नाबाद 40 रन बनाए. वहीं शेलडन जैक्सन ने 38 रन और प्रेरक माकंड ने 32 रनों का योगदान दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र की टीम ने प्रशांत कुमार (71), बुदापति सुमंथ (43), श्रीकर भारत (34) और द्वारका रवि तेजा की 29 रनों की महत्वपूर्ण पारियों के दम पर नौ गेंद रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.
हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को 101 रनों से दी मात
ग्रुप बी तीसरे मुकाबले में हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को 101 रनों से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट से नुकसान पर 222 रनों का स्कोर किया, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 33.3 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
हैदराबाद के लिए सबसे अधिक रोहित रायडू ने 75 रनों की पारी खेली जबकि बावनका संदीप 44 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा अक्षत रेड्डी ने 25 रनों की पारी खेली.
छत्तीसगढ़ के लिए ओपनर बल्लेबाज आशुतोष सिंह ने सबसे अधिक 38 रन बनाए जबकि जतिन सक्सेना ने 37 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर अधिक देर तक नहीं टिक सके
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















