पांच चौके, तीन छक्के... चार दिन में दूसरी बार गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, इंग्लैंड के गेंदबाजों की हुई जमकर कुटाई
Vaibhav Suryavanshi Against England: वैभव सूर्यवंशी का बल्ला फिर एक बार गरजा है. इस 14 साल के युवा खिलाड़ी के इंग्लैंड के गेंदबाजों को उनके घर में ही बैकफुट पर खड़ा कर दिया है.

Vaibhav Suryavanshi Runs In England: वैभव सूर्यवंशी फिर एक बार चमके हैं. भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ इस दूसरे वनडे मैच में वैभव ने 45 रनों की तूफानी पारी खेली. पिछले मैच की तरह इस मुकाबले में भी वैभव अर्धशतक लगाने से चूक गए.
वैभव ने संभाला भारत का मोर्चा
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, तब कप्तान आयुष म्हात्रे बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर आउट हो गए. इंग्लैंड को भारत के कप्तान की विकेट पहली ही गेंद पर मिल गई. लेकिन दूसरे सिरे पर बल्लेबाजी करने आए वैभव सूर्यवंशी खड़े थे. वैभव ने 34 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में 14 साल के इस खिलाड़ी ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए.
Vaibhav Suryavanshi missed his half-century by 5 runs.
— Mayank (@mayankcdp) June 30, 2025
45 runs
34 balls
5 fours
3 sixes
India U19 vs England U19 2nd ODI. pic.twitter.com/J8oukfHhxU
20 ओवर में 100 का आंकड़ा पार
भारत की अंडर-19 टीम शानदार बल्लेबाजी कर रही है. वैभव सूर्यवंशी के 45 रन पर आउट होने के बाद विहान मल्होत्रा और मौल्यराज सिंह छाबड़ा ने भारत की पारी को संभाला है. इस वनडे मैच में 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन हो गया है. विहान 49 गेंदों में 39 रन पर और छाबड़ा 39 गेंदों में 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पहले वनडे में भारत की बंपर जीत
भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया. वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में पांच छक्कों के साथ 19 गेंदों में 48 रन बनाए थे. भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया. भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















