IND vs ENG: इंग्लैंड में अब तक भारत ने कितने टेस्ट मैच जीते हैं? जानिए किन कप्तानों ने रचा है इतिहास
शुभमन गिल की कप्तानी में एजबेस्टन में मिली जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड में 10वीं बार टेस्ट मैच जीता है. जानिए, किन-किन दिग्गज कप्तानों ने अंग्रेजों की धरती पर जीत दर्ज की और भारत का गौरव बढ़ाया है.

IND vs ENG: इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतना भारतीय क्रिकेट के लिए हमेशा खास रहा है. 2025 में एजबेस्टन में शुभमन गिल की कप्तानी में मिली 336 रनों की बड़ी जीत ने न सिर्फ भारत को सीरीज में बराबरी दिलाई है, बल्कि एक ऐतिहासिक मील का पत्थर भी रचा.इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस जीत की सबसे खास बात यह रही कि एजबेस्टन में भारत को आखिरी बार जीत 1967 में नसीब हुई थी, और 58 साल बाद शुभमन गिल ने इस मैदान पर जीत दिलाकर इतिहास दोहराया है.
शुभमन गिल इंग्लैंड में टेस्ट जीतने वाले भारत के सातवें कप्तान बन गए हैं. इससे पहले भारत ने 1971 में इंग्लैंड में पहला टेस्ट जीता था. 54 सालों में अब तक भारत इंग्लैंड की सरजमीं पर 10 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर चुका है.
इंग्लैंड में भारत की टेस्ट जीतें
1. 1971 – ओवल
कप्तान- अजीत वाडेकर
भारत की पहली जीत इंग्लैंड में
2. 1986 – लॉर्ड्स और लीड्स
कप्तान- कपिल देव
एक ही दौरे पर दो शानदार जीत
3. 2002 – लीड्स
कप्तान- सौरव गांगुली
पारी और 46 रन से भारत की शानदार जीत
4. 2007 – नॉटिंघम
कप्तान- राहुल द्रविड़
भारतीय टीम 7 विकेट से जीती
5. 2014 – लॉर्ड्स
कप्तान- एमएस धोनी
भारत ने इंग्लैंड को 95 रन से हराया
6. 2018 – नॉटिंघम,
2021 – लॉर्ड्स और ओवल
कप्तान- विराट कोहली
भारतीय टीम की कुल 3 जीत, जो इंग्लैंड में किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा हैं.
7. 2025 – एजबेस्टन
कप्तान- शुभमन गिल
भारत की इंग्लैंड के खिलाफ10वीं जीत और 58 साल बाद एजबेस्टन
के मैदान पर पहली जीत.
इंग्लैंड में टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान
अजीत वाडेकर
कपिल देव
सौरव गांगुली
राहुल द्रविड़
एमएस धोनी
विराट कोहली
शुभमन गिल
भारत ने इंग्लैंड में अब तक 10 टेस्ट मैच जीते हैं. विराट कोहली ने इनमें से 3 टेस्ट जीत अपने नाम की हैं, जो कि इंग्लैंड में किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा हैं. वहीं शुभमन गिल ने एजबेस्टन में 58 साल बाद भारत को जीत दिलाकर इतिहास रच दिया है और खुद को दिग्गजों की लिस्ट में शामिल कर लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















