चैंपियंस ट्रॉफी से 6 महीने पहले आतंकी हमला, 16 साल पहले दहल गया था पाकिस्तान; दुनिया भर में हुई थू-थू
Pakistan Terrorist Attack Sri Lanka Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेजबान पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल उठते रहे हैं.

पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विषय चर्चाओं में रहा है. चूंकि टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, इसलिए जब से पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान घोषित किया गया, तभी से सुरक्षा व्यवस्थाओं पर तरह-तरह के सवालिया निशान लगते रहे हैं. BCCI ने तो सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को सरहद पार भेजने तक से इनकार कर दिया था. यही कारण है कि भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के कारण अपने मैच दुबई में खेल रही होगी. मगर पाकिस्तान में आतंकी हमलों का पुराना इतिहास रहा है. आज से करीब 16 साल पहले ऐसी घटना घटी थी, जिससे पूरा क्रिकेट जगत दहल गया था.
हम बात कर रहे हैं साल 2009 की जब सितंबर महीने में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जाना था. उससे 6 महीने पहले श्रीलंकाई टीम पाकिस्तानी दौरे पर गई थी, जहां उसे तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाने थे. वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 2-1 से जीत लिया था और पहला टेस्ट ड्रॉ पर छूटा था. साल 2009 में 1-5 मार्च तक श्रीलंका-पाकिस्तान दूसरा टेस्ट खेला जाना था.
आतंकवादियों ने मचाई दहशत
उस समय सुरक्षा अधिकारियों ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि हथियारों से लैस 12 आतंकवादी लिबर्टी स्क्वायर के पास छिपे हुए थे. जब श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी मैदान के लिए रवाना हुई तभी टीम बस पर आतंकवादियों ने गोलियों की बरसात करनी शुरू कर दी. पाकिस्तान पुलिस ने जवाबी कार्यवाई की, लेकिन इस झड़प में 6 पुलिसकर्मी और 2 आम नागरिकों की जान चली गई थी. बताया गया कि 20 मिनट बाद आतंकवादी रॉकेट लॉन्चर और ग्रेनेड छोड़ भाग गए थे.
श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी घायल
इस हमले में श्रीलंका के थिलन समरवीरा, कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने, थरंगा परानाविताना, अजंता मेंडिस, चामिंडा वास और सुरंगा लकमल चोटिल हो गए थे. समरवीरा और परानाविताना को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं अन्य खिलाड़ियों को गंभीर चोट तो नहीं लेकिन खरोंचे जरूर आई थीं. इस घटना के बाद श्रीलंकाई टीम को मैदान में हेलिकॉप्टर बुलवाकर घटनास्थल से दूर ले जाया गया और जल्द से जल्द फ्लाइट का इंतजाम कर वापस श्रीलंका भेज दिया गया था.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















