Watch: दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर पहुंचे विराट-रोहित समेत कई खिलाड़ी, सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस के जवान
Team India arrives in Kanpur: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. भारत सीरीज में अभी 1-0 से आगे है.
Team India Kanpur for IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है. विराट कोहली, ऋषभ पंत और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर कानपुर पहुंच गए हैं. तीनों को एयरपोर्ट पर साथ देखा गया. बताते चलें कि भारत 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है और ग्रीन पार्क स्टेडियम में भी जीत दर्ज करके बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करना चाहेगा.
सुरक्षा का खास इंतजाम
चूंकि कानपुर में इन दिनों प्रदर्शन चल रहा है, ऐसे में कानपुर के क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसी कारण एयरपोर्ट पर विराट कोहली, ऋषभ पंत और गौतम गंभीर के इर्दगिर्द भी आर्मी के जवान बंदूक लेकर चल रहे थे. याद दिला दें कि पहला टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए कुछ खास अच्छा नहीं गुजारा था, जिसमें उन्होंने 2 पारियों में कुल 23 रन बनाए थे. दूसरी ओर ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी पर 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी. कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल और भारतीय टीम के बैटिंग कोच अभिषेक नायर एकसाथ एयरपोर्ट से बाहर आते दिखे. इन सभी खिलाड़ियों को भी चारों ओर से सुरक्षा बल ने घेरा हुआ था.
इससे पहले एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें कानपुर एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस और सीआईएसएफ बल तैनात किया गया है. वहीं मैदान के बाहर और भीतर भी सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है. दूसरे टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज करके बांग्लादेश का सूपड़ा साफ तो करेगा ही और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की करने के करीब पहुंचना चाहेगा. भारत फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में टॉप पर विराजमान है.
Captain Rohit Sharma, Gill, KL and coach Abhishek Nayar reached Kanpur. 🇮🇳 pic.twitter.com/reDJrtwvKe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2024
यह भी पढ़ें: