लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय खिलाड़ी, इस खिलाड़ी के सम्मान में लिया फैसला
IND vs ENG 1st Test: भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरे. यहां जानिए दोनों टीमों ने ऐसा क्यों किया?

David Lawrence Cricketer Death: लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी तीसरे दिन बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरे. दोनों टीमों ने ऐसा पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉरेंस के सम्मान में किया, जिनका 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. बता दें कि लॉरेंस इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में कुल 22 विकेट चटकाए थे.
डेविड लॉरेंस को इंग्लैंड टीम के लिए खेलने वाले पहले अश्वेत क्रिकेटर के रूप में भी पहचाना जाता है. बताया गया कि वो पिछले एक साल से मोटर न्यूरोन बीमारी (MND) से जूझ रहे थे. बीबीसी के मुताबिक डेविड के परिवार ने उनके मृत होने की घोषणा करते हुए बताया, "डेविड क्रिकेट के अंदर और इस खेल से बाहरी दुनिया में दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहे."
बीसीसीआई ने पोस्ट के माध्यम से बताया कि लीड्स टेस्ट में तीसरे दिन भारत और इंग्लैंड, दोनों टीमों के क्रिकेटर बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं. उन्होंने ऐसा डेविड 'सिड' लॉरेंस के सम्मान में किया है. बता दें कि तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने डेविड लॉरेंस को श्रद्धांजलि देने के लिए तालियां बजाई थीं. डेविड लॉरेंस ने अपने क्रिकेट करियर में इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट मैचों में 18 विकेट लेने के साथ 60 रन भी बनाए. वहीं इंग्लैंड के लिए खेले एक ODI मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे.
भारत-इंग्लैंड मैच का हाल
भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के हाल पर नजर डालें तो पहली पारी में टीम इंडिया ने 471 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली. जवाब में तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम अब भी पहली पारी में 144 रनों से पिछड़ रही है.
यह भी पढ़ें:
17 साल के खिलाड़ी की लव-लाइफ शुरू होने से पहले ही खत्म? रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने उतारा प्यार का भूत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















