अंतिम 5 ओवर का रोमांच, चेपॉक में हारते-हारते बची टीम इंडिया; तिलक वर्मा ने अकेले पलट दी बाजी
IND vs ENG 2nd T20 Highlights: एक समय भारत ने सिर्फ 78 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज पवेलियन लौट चुके थे. लेकिन फिर...

IND vs ENG 2nd T20, Tilak Varma: चेन्नई के एमए चिदंबरम में शनिवार रात भारत और इंग्लैंड के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला हुआ. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच हार जाएगा, लेकिन तिलक वर्मा अंत तक डटे रहे और अकेले दम पर बाजी पलट दी. इंग्लैंड ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए थे.
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने एक समय सिर्फ 78 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज पवेलियन लौट चुके थे. तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर थे. यहां से ऐसा लग रहा था कि अंग्रेज अब पूरी तरह से हावी हो जाएंगे, लेकिन तिलक को ऐसा मंजूर नहीं था.
तिलक वर्मा 55 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को सूझबूझ से खेला और चार गेंद बाकी रहते भारत को आठ विकेट पर 166 रन तक पहुंचाया. हालांकि, दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन तिलक ने दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया.
पढ़ें अंतिम पांच ओवर का पूरा रोमांच
आखिरी 30 गेंद में भारत को जीत के लिए 40 रन बनाने थे और 7 विकेट गिर चुके थे. यहां से इंग्लैंड को जीत दिखने लगी थी, लेकिन तभी 16वें ओवर में तिलक वर्मा ने जोफ्रा आर्चर पर 19 रन बटोरे. उन्होंने इस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. अब मैच पूरी तरह से भारत की तरफ आ गया. आखिरी 24 गेंद में सिर्फ 21 रन बचे.
17वें ओवर में आदिल रशीद ने सिर्फ एक रन दिया और मैच वापस पलट गया. इस ओवर में एक रन के साथ एक विकेट भी आया. अर्शदीप सिंह पवेलियन लौट गए. अब 18 गेंद में 20 रन बनाने थे और तिलक के साथ थे रवि बिश्नोई.
18वें ओवर में अहम मौके पर रवि बिश्नोई ने ब्रायडन कार्से पर चौका जड़ दिया. हालांकि, इस ओवर में सात रन ही आए. भारत के 8 विकेट गिर चुके थे. अब अंतिम 12 गेंद में 13 रन बनाने थे.
19वां ओवर जोस बटलर ने लियाम लिविंगस्टोन को सौंप दिया. तिलक और बिश्नोई ने समझबूझ के साथ इस ओवर में सात रन बनाए और कोई विकेट नहीं गिरने दिया. अब आखिरी 6 गेंद में जीत के लिए 6 रन बनाने थे.
20वें ओवर की पहली गेंद पर तिलक वर्मा ने डबल लिया और फिर चौका लगाकर चार गेंद शेष रहते भारत को जीत दिला दी. तिलक 72 और बिश्नोई 9 रनों पर नाबाद लौटे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















