रणजी ट्रॉफी: सूर्यकुमार के अर्द्धशतक से मुंबई ने की सधी हुई शुरूआत
रणजी ट्रॉफी: सूर्यकुमार के अर्द्धशतक से मुंबई ने की सधी हुई शुरूआत


राजकोट: मुंबई ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन तमिलनाडु को पहली पारी में 305 रन पर समेटने के बाद सूर्यकुमार यादव (73) की अर्द्धशतकिय पारी और सलामी बल्लेबाज प्रफुल्ल वाघेला (48) के साथ दूसरे विकेट के लिये 121 रन की भागीदारी की बदौलत स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 171 रन बना लिये.
दिन का खेल समाप्त होने तक 41 बार के चैम्पियन मुंबई की टीम पहली पारी में 134 रन से पिछड़ रही थी और उसके छह विकेट बाकी हैं. कप्तान और विकेटकीपर आदित्य तारे 19 रन और श्रेयस अय्यर 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
मुंबई की पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसने पहले ही ओवर में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण कर रहे पृथ्वी शॉ (04) का विकेट खो दिया. लेकिन सलामी बल्लेबाज प्रफुल्ल वाघेला और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिये 121 रन की भागीदारी निभाकर टीम को संभाला. इसी दौरान सूर्यकुमार ने अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया, उन्होंने 116 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. वाघेला ने हालांकि रन आउट होने से पहले 134 गेंद में आठ चौके से 48 रन की अहम पारी खेली. सिद्धेश लाड खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गये.
सुबह तमिलनाडु ने छह विकेट पर 261 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. विजय शंकर अपनी रात की 41 रन की पारी को अर्द्धशतक में तब्दील करने में सफल रहे. उन्होंने 88 गेंद में नौ चौके से 50 रन बनाये. रात के उनके साथी अश्विन क्रिस्ट ने नौ रन को 31 रन में बदला. इन दोनों के आउट होने के बाद 305 रन पर अंतिम दोनों विकेट गिरे.
मुंबई के गेंदबाज अभिषेक नायर और शदरुल ठाकुर ने चार-चार विकेट अपने नाम किये जबकि बलविंदर संधू और विजय गोहिल ने एक एक विकेट चटकाया.
Source: IOCL


















