T20 world cup 2026 india squad: शुभमन गिल और जितेश शर्मा बाहर, ईशान किशन की वापसी; भारत की 2026 वर्ल्ड कप टीम ने सबको चौंकाया
T20 world cup 2026 india squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने टीम का एलान कर दिया है. शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है, उनकी जगह अक्षर पटेल उपकप्तान हैं. ईशान किशन की भी वापसी हुई है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने टीम का एलान कर दिया है. शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है, उनकी जगह अक्षर पटेल उपकप्तान हैं. ईशान किशन की भी वापसी हुई है. दूसरे विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टीम में हैं, जितेश शर्मा को बाहर किया गया है. फिनिशर के रूप में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ रिंकू सिंह को भी स्क्वाड में जगह दी गई है.
शुभमन गिल बाहर, अक्षर पटेल उपकप्तान
भारत के उपकप्तान शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टी20 में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं थी और वह रिकवर हो रहे थे. लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. उनकी जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान चुना गया.
2 साल बाद ईशान किशन की वापसी
विकेटकीपर बल्लेबाजों के रूप में संजू सैमसन और ईशान किशन को वर्ल्ड कप टीम में चुना गया है. संजू की तो उम्मीद थी, लेकिन ईशान किशन के होने ने सरप्राइज किया. उन्होंने नवंबर, 2023 में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था लेकिन हाल ही में सम्पन्न हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. वह एकलौते खिलाड़ी थे, जिन्होंने इस संस्करण में 500 से अधिक रन बनाए. ईशान फाइनल में शतक जड़ने वाले भी पहले कप्तान बने हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का स्क्वाड
सूर्याकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम् दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर).
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का शेड्यूल
- 7 फरवरी- बनाम अमेरिका (मुंबई)
- 12 फरवरी- बनाम नामीबिया (दिल्ली)
- 15 फरवरी- बनाम पाकिस्तान (कोलंबो)
- 18 फरवरी- बनाम नीदरलैंड (अहमदाबाद)
टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीमें
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड, नामीबिया
ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप सी- इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल, इटली
ग्रुप डी- न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा, यूएई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















