T20 World Cup 2022: एक क्लिक में जानें टी20 विश्व कप की A टू Z जानकारी
16 अक्टूबर से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला राउंड. 22 अक्टूबर से होनी है सुपर-12 की शुरुआत.

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत रविवार (16 अक्टूबर) से ऑस्ट्रेलिया में होनी है. पिछले साल ही टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था और लगातार दूसरे साल वर्ल्ड कप होना थोड़ा हैरानी भरा लगता है. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं जिसमें से 12 टीमें सुपर-12 में खेलती नजर आएंगी. आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट से जुड़ी हर जरूरी बात.
यह टी20 वर्ल्ड कप का कौन सा संस्करण होगा?
टी20 वर्ल्ड की शुरुआत 2007 में हुई थी. दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट में भारत चैंपियन बना था. इसके बाद से छह और संस्करण खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण होगा. अब तक केवल वेस्टइंडीज ही दो बार इस खिताब को जीत सकी है.
लगातार दो साल क्यों हो रहा है वर्ल्ड कप?
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2010 के बाद से हर दो साल पर किया जाता था, लेकिन 2016 के बाद पांच साल का गैप देखने को मिला था. 2020 में वर्ल्ड कप कोरोना के कारण नहीं हो सका था इसीलिए लगातार दो साल इसका आयोजन हो रहा है. 2018 में टूर्नामेंट होना था, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज के कारण कैलेंडर काफी व्यस्त था और टूर्नामेंट नहीं कराया जा सका था.
इस वर्ल्ड कप में क्या अलग होगा?
इस वर्ल्ड कप में कुछ प्लेइंग कंडीशन नई देखने को मिलेंगी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में कुछ नियम बदले हैं जो वर्ल्ड कप में पहली बार देखने को मिलेंगे. उदाहरण के तौर पर नॉन-स्ट्राइकर को गेंद फेंकने से पहले रन आउट करना और स्लो ओवर रेट के लिए सर्किल में अधिक फील्डर रखना देखने को मिलेगा.
क्या होगा फॉर्मेट और कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा?
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान ग्रुप 1 में तो वहीं भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका गुप 2 से सुपर-12 में पहुंच चुके हैं. 16 अक्टूबर से पहले राउंड की शुरुआत होगी जिसमें श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई, नामीबिया, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे हिस्सा लेती दिखेंगी. दो ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-12 में पहुंचेंगी.
टूर्नामेंट की शुरुआत और फाइनल व वेन्यू
16 अक्टूबर से शुरु हो रहे वर्ल्ड कप का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा. होबर्ट, सिडनी, पर्थ, ब्रिसबेन और एडिलेड में भी वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Video: विराट कोहली जैसा बल्लेबाज बनना चाहती है लद्दाख की यह छोटी लड़की, शॉट्स देखकर हो जाएंगे हैरान
T20 World Cup 2022: भारत का पहला वार्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया से, जानें कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















