INDvsAUS: स्टीव ओ केफ के 'सिक्स' से 105 रनों पर ऑल-आउट हुई टीम इंडिया


नई दिल्ली/पुणे: भारतीय सरज़मीं पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स स्टीव ओ केफ और नेथन लायन की घुमावदार गेंदबाज़ी में फंसते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम 105 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहली पारी में 260 रनों के जवाब में टीम इंडिया पूरे दो सेशन भी बल्लेबाज़ी नहीं कर पाई और महज़ 40 ओवर बल्लेबाज़ी कर ऑल-आउट हो गई. स्टीव ओ केफ के 6 विकेटों वाले सुपर स्पेल की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी के आधार पर 155 रनों की विशाल बढ़त भी हासिल कर ली है.
भारतीय टीम की तरफ से महज़ 3 बल्लेबाज़ 10 रनों से पार पहुंचे.
लंच के बाद भारत का पहली बार दौरा कर रहे स्टीव ओ केफ और नेथन लायन की जोड़ी ने टीम इंडिया के स्कोर को 94/3 विकेट से 95/7 कर दिया. स्टीव ओ केफ के ओवर में केएल राहुल, अजिंक्ये रहाणे और रिद्धीमन साहा लौटे. वहीं लायन के ओवर में अश्विन वापस लौटे. इस दौरान महज़ 8 गेंदें फेंकी गई और टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिए.
इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ी कोई खास कमाल नहीं दिखा सका और सभी आते गए और विकेट गंवाते गए.
आस्ट्रेलिया के लिए ओकीफ के अलावा मिशेल स्टार्क को दो और जोस हाजलेवुड और नाथन लॉयन को एक-एक सफलता मिली.
इससे पहले आज भारतीय टीम ने मैच की शुरूआत में मेहमान टीम को 260 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट कर दिया था.
आस्ट्रेलिया ने मैट रेनशॉ (68) और मिशेल स्टार्क (61) की अर्धशतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए.
भारत की तरफ से उमेश यादव ने चार, रविचंद्रन अश्विन ने तीन, रवींद्रे जडेजा ने दो और जयंत यादव ने एक विकेट लिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















