स्टीफन फ्लेमिंग ने की मुश्किल पिच पर बटलर के प्रदर्शन की तारीफ
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने राजस्थान के लिए जोस बटलर की मैच जिताऊ शानदार पारी की तारीफ की है.

नई दिल्ली/जयपुर: चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने राजस्थान के लिए जोस बटलर की मैच जिताऊ शानदार पारी की तारीफ की है.
राजस्थान रायल्स से कल मिली पराजय के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा कि इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने कठिन पिच पर उम्दा पारी खेली.
बटलर ने 60 गेंद में नाबाद 95 रन बनाये जिसकी मदद से राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को कल चार विकेट से हराया.
फ्लेमिंग ने कहा,‘‘हमने उसके लिये रणनीति बनाई थी लेकिन कारगर साबित नहीं हुई. बटलर अलग ही लीग में थे. उसे जल्दी आउट कर लेते तो मैच का नतीजा कुछ और होता.’’
फ्लेमिंग ने कहा,‘‘हमने बेन स्टोक्स को जल्दी आउट कर लिया लेकिन बटलर को नहीं कर सके. यह बेहतरीन मैच था और हम हाथ आये मौकों को भुना पाते तो प्रदर्शन बेहतर रहता.’’
उन्होंने कहा,‘‘पावरप्ले के बाद हमने दो विकेट लिये तब भी मुकाबला बराबरी का था. हमें उम्मीद थी कि पिच धीमी होगी तो हमारे स्पिनरों को मदद मिलेगी. लेकिन इस पिच पर मध्यम तेज गेंदबाज ही चल रहे थे.’’
गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,‘‘वह बेहतर हो सकता था. लेकिन बटलर की पारी के कारण वे दबाव में आ गए थे.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















