SAvsIND: उपकप्तान रहाणे पर मंडारने लगा बाहर होने का खतरा
हार्दिक पंड्या के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर के साथ रोहित शर्मा के फॉर्म में आने के बाद अब टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

उपकप्तान रहाणे ही हो जाएंगे बाहर: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी संशय बना हुआ है. हार्दिक पंड्या के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर के साथ रोहित शर्मा के फॉर्म में आने के बाद अब टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
भारत ने जहां आज वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं लिया लेकिन बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने हल्के संकेत दिए कि सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित को वर्तमान फॉर्म में देखते हुए मौका मिल सकता है.
बांगड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘फिर से यह टीम संयोजन पर निर्भर करता है. सभी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित ने सभी फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से शानदार वापसी की है और उनके खेलने की संभावना है. ’’
रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ 2016 की होम सीरीज से अच्छी फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने उस सीरीज के बाद 14 टेस्ट मैच में 26.82 की औसत से 617 रन बनाए. उन्होंने इस बीच एकमात्र शतक श्रीलंका की कमजोर टीम के खिलाफ पल्लेकल में लगाया था.
पहले टेस्ट के लिए उम्मीद के मुताबिक हरियाली पिच पर टीम संयोजन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘विकेट की स्थिति देखकर ही यह होगा, अगर यह गेंदबाजों के मुफीद होगा तो हम निश्चित रूप से चार गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं और अगर परिस्थितियां बल्लेबाजों के लिये मददगार होंगी तो हम शायद पांच गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वैसे, पिछले 24 महीने से ज्यादातर ऐसा ही रहा है जहां टीम मैनेजमेंट ने टीम संयोजन के लिये इस तरह के फैसले किये हों. ’’ बांगड़ ने कहा, ‘‘जहां तक अभी हमें पता चला है तो हमें गेंद के पहले दिन थोड़ा सीम होने की उम्मीद है. दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छे हालात होंगे. हम कल सतह पर नमी पर भी विचार करेंगे.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















