AUS vs SA: ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
AUS vs SA Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यहां पिच रिपोर्ट से लेकर मैच प्रिडिक्शन तक सब डिटेल्स जानिए.

Australia vs South Africa Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार, 25 फरवरी को टूर्नामेंट का पांचवां मैच खेला जाएगा. ग्रुप बी का यह मैच सेमीफाइनल के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण होगा. साथ ही दो दिग्गजों की इस भिड़ंत के रोमांच से भरपूर रहने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अब तक एक-एक मैच जीत चुकी हैं. अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों के विशाल अंतर से हराया था, जबकि कंगारुओं ने इंग्लैंड को 5 विकेट से धोया था. अब दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA) मैच रावलपिंडी के मैदान में खेला जाएगा. यहां जानिए इस मैच के लिए पिच रिपोर्ट कैसी रह सकती है और दोनों टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी के मैदान की पिच को बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है. पाकिस्तान के मैदानों पर इंटरनेशनल मैचों की वापसी के बाद रावलपिंडी मैदान में औसत स्कोर 275 रन है. उसके बाद किसी भी टीम ने यहां 200 से कम स्कोर नहीं बनाया है. यहां गेंदबाजों को रन रोकने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ सकती है.
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: मैच प्रिडिक्शन
वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अब तक 110 बार आमने-सामने आए हैं. इनमें से 51 बार ऑस्ट्रेलिया और 55 बार अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी है. 3 मुकाबले टाई रहे और एक बार मुकाबले का परिणाम निकल कर नहीं आ सका था. साल 2023 से लेकर अब तक दोनों टीम 7 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें अफ्रीका ने 4 बार और ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार बाजी मारी है. कागजी आंकड़े बताते हैं कि अफ्रीकी टीम यहां बाजी मार सकती है.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: रायन रिकेल्टन, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर दुसें, एडन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस

