'जिसे बोलना नहीं आता, वह कप्तान कैसा होगा...'. पूर्व पाक क्रिकेटर ने मोहम्मद रिजवान पर निकाली भड़ास
Mohammad Rizwan: सिकंदर बख्त ने कहा मैं समझ ही नहीं पाता हूं कि वह क्या कहते हैं? जो कप्तान अपने विचारों को व्यक्त नहीं कर सकता और बोल नहीं पाता, वह कैसे एक अच्छा कप्तान हो सकता है.

Sikandar Bakht Slams Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अपनी कप्तानी के अलावा खराब अंग्रेजी को लेकर लगातार ट्रोल हो रहे हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त (Sikandar Bakht) ने मोहम्मद रिजवान पर अपनी भड़ास निकाली है. सिकंदर बख्त ने कहा मैं समझ ही नहीं पाता हूं कि वह क्या कहते हैं? जो कप्तान अपने विचारों को व्यक्त नहीं कर सकता और बोल नहीं पाता, वह कैसे एक अच्छा कप्तान हो सकता है. हमने मैदान पर उनकी कप्तानी देखी है.
'जो व्यक्ति बोल नहीं सकता या खुद को अभिव्यक्त...'
दरअसल, पिछले दिनों मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दांव बुरी तरह फ्लॉप हुआ. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राय-सीरीज में पाकिस्तान की फजीहत हुई. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पहले ही राउंड में बाहर हो गया. सिकंदर बख्त ने जियो न्यूज के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा कि जब भी वह बोलते हैं तो मैं समझ नहीं पाता हूं कि वह क्या कह रहे हैं. जो व्यक्ति बोल नहीं सकता या खुद को अभिव्यक्त नहीं कर सकता. वह कैसा कप्तान होगा?
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखेंगे मोहम्मद रिजवान
बहरहाल, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद रिजवान वनडे सीरीज में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इससे पहले टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा कर रहे थे. उस सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से हराया. अब दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम-
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, इरफान खान नियाजी, नसीम शाह, सुफियान मुकीम और तैयब ताहिर.
ये भी पढ़ें-
SRH पर जीत के बाद खुशी से झूम उठे LSG के ऑनर संजीव गोयनका, फिर ऋषभ पंत को...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















