India Wins Champions Trophy: जीत के बाद डांस करते दिखे अय्यर, कोहली के 2013 के सेलिब्रेशन की दिलाई याद
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद श्रेयस अय्यर खुशी से डांस करते हुए दिखे. इस दौरान उनके इस अंदाज ने सभी को विराट कोहली के 2013 के डांस की याद दिला दी है.

Shreyas Iyer Dance After India Win Champions Trophy: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया. यह मुकाबला दुबई में हुआ. भारत ने चार विकेटों से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर अपने अंदाज में डांस करते हुए नजर आए. इस दौरान उनके इस मूव ने विराट कोहली के 2013 के सेलिब्रेशन की याद दिला दी.
हर एक क्रिकेटर्स का बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के बाद सेलिब्रेट करने का तरीका अलग-अलग होता है. जहां कुछ खिलाड़ी शैम्पेन या कोल्डड्रिंक्स एक दूसरे के ऊपर डालकर जश्न मनाते हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ प्लेयर्स देश का झंडा लेकर स्टेडियम का चक्कर लगाकर फैंस को धन्यवाद देते हैं. इसी के साथ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो लाउड म्यूजिक पर डांस करना पसंद करते हैं.
कोहली और अय्यर के डांस का वीडियो हो रहा वायरल
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक जब भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, तब विराट कोहली ने अपने डांस मूव दिखाए थे. जहां उन्होंने टीम के सामने गंगनम स्टाइल में डांस किया था. साथ ही में उन्होंने पुशअप्स भी लगाए थे. अब रविवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखा गया, जब श्रेयस अय्यर टीम के सामने डांस करते हुए दिखे. कोहली के 2013 और अय्यर के 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद वाले इस डांस को आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बिल्कुल थिरकना जानते हैं’.
View this post on Instagram
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे सफल टीम बन गया भारत
भारत रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतते ही टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई. भारत ने अब तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. वहीं भारत इससे पहल 2002 और 2013 में खिताब जीत चुकी है. इसी के साथ तीन चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल जीतने वाली पहली टीम बन गई.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ Final: भारत के चैंपियन बनने के बाद पाकिस्तान में बवाल! वसीम अकरम ने उठाया गंभीर सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















