Champions Trophy Final: शोएब अख्तर और शोएब मलिक के बयान से टीम इंडिया में खलबली! न्यूजीलैंड को दिया सफलता का मंत्र
Champions Trophy Final 2025: 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच से पूर्व शोएब अख्तर और शोएब मलिक ने कीवियों को सफलता का मंत्र दे डाला है.

IND vs NZ Final 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल (Champions Trophy Final) होना है. भारतीय फैंस तो उत्साहित हैं ही, साथ ही पाकिस्तानी फैंस और दिग्गजों ने भी इस मुकाबले पर अपनी नजरें जमाई हुई हैं. टीम इंडिया को फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, मगर पाकिस्तान के 2 दिग्गजों ने खिताबी भिड़ंत के लिए न्यूजीलैंड को सलाह दी है. शोएब अख्तर और शोएब मलिक के बयान से टीम इंडिया में जरूर खलबली मच गई होगी.
भूल जाओ कि टीम इंडिया...
भारत ने न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज के मैच में हरा दिया था. ऐसे में टीम इंडिया को उसपर एक मानसिक बढ़त भी होगी. इस बीच शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड को सलाह देकर कहा, "न्यूजीलैंड को भूल जाना चाहिए कि सामने भारत है या आप उससे कमजोर टीम हैं. आपको ऐसा सोचना ही नहीं चाहिए कि आपमें कोई कमजोरी भी है. मिचेल सैंटनर अच्छे कप्तान हैं, मैंने उनके अंदर जज्बा देखा है. एक कप्तान होते हुए वो खिताब जीतना चाहते हैं."
रोहित शर्मा को रखना होगा खामोश
शोएब अख्तर ने कहा कि पहले 10 ओवरों में रोहित शर्मा अटैकिंग क्रिकेट खेलेंगे. वो स्पिन गेंदबाजों पर अटैक करेंगे, लेकिन ऐसी परिस्थिति में मिचेल सैंटनर को अपनी टीम को संभालना होगा. अख्तर ने बताया कि उनके अनुसार फाइनल मैच 70-30 भारत के पक्ष में जाता दिख रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड पूरी ताकत के साथ खेल पाया तो वह खिताब जीत सकता है.
शोएब मलिक की सलाह
शोएब मलिक ने स्टीव स्मिथ का उदाहरण देकर न्यूजीलैंड टीम को सलाह देते हुए कहा, "स्टीव स्मिथ ने जो पारी खेली, वह बताती है कि भारतीय स्पिनरों पर कैसे नियंत्रण पाया जा सकता है. स्मिथ ने सर्कल में एक ज्यादा फील्डर होने का भरपूर फायदा उठाया और निरंतर गैप ढूंढ कर सिंगल और डबल भागते रहे. मलिक ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड का जो भी बल्लेबाज 20 या 30 रन के आंकड़े को पार कर लेता है तो उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि वे 80, 90 या 100 रन की पारी खेलें.
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया ने किस-किस खिलाड़ी की कप्तानी में खेली चैंपियंस ट्रॉफी, जानें कौन रहा सबसे सफल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















