Shahid Kapoor Movie Jersey: टीम इंडिया के इन दो क्रिकेटर्स से इंस्पायर होकर शाहिद कपूर ने फिल्म 'जर्सी' के लिए की तैयारी
Shahid Kapoor MS Dhoni Virat Kohli: शाहिद कपूर ने बताया कि फिल्म जर्सी से पहले तैयारी को लेकर वे महेन्द्र सिंह धोनी और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से इंस्पायर हुए.

Shahid Kapoor Movie Jersey MS Dhoni Virat Kohli: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर और गीतिका भी हैं. शाहिद ने इस फिल्म की शूटिंग से पहले तैयारी को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के किन दो खिलाड़ियों की वजह से वे प्रभावित हो कर तैयार हुए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर ने कहा कि बतौर बल्लेबाज किसी भी क्रिकेटर से इंस्पायर होने का कोई तुक नहीं बनता है, क्यों कि आप कभी पेशेवर क्रिकेटर्स के साथ नहीं खेल पाएंगे. लेकिन कुछ लोगों की प्रजेंस ऐसी है जो कि मुझे आकर्षित करती है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जब पिच पर होते हैं तो इनका अलग रूप दिखाई देता है. दोनी की आंखों में इस खेल के प्रति जुनून दिखता है, जब कि विराट की बॉडी लैंग्वेज से सब कुछ बढ़ा जा सकता है. मुझे इन दोनों खिलाड़ियों ने प्रभावित किया है.
शाहिद ने फिल्म के किरदार अर्जुन तलवार का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने फिल्म जर्सी के किरदार के लिए तैयारी करने से पहले इन दोनों क्रिकेटर्स को देखा था. मैं इनके साथ क्रिकेट के लिए नहीं जुड़ा था, बल्कि उनके खेल के प्रति जुनून को महसूस किया है.
बता दें कि क्रिकेट पर इससे पहले भी फिल्में बन चुकी हैं. धोनी पर बनी फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य किरदार निभाया था. यह फिल्म धोनी के फैंस के साथ-साथ सिनेमा प्रेमियों को भी खूब पसंद आई थी. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर पर डॉक्युमेंट्री फिल्म बनी थी. यह फिल्म भी सचिन के फैंस को खूब पसंद आई थी. क्रिकेट अलावा हॉकी और फुटबॉल पर भी फिल्में बनी हैं. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर भी फिल्म बनी. इसमें परिणीति चोपड़ा ने मुख्य किरदार निभाया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















