साक्षी धोनी ने बताया क्रिकेटर से शादी होने के बाद कैसी हो जाती है जिंदगी, CSK ने शेयर किया वीडियो
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें CSK खिलाड़ियों की पत्नियां आपस में बातचीत करते नजर आ रही हैं.

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने शादी के बाद जिंदगी में आए बदलावों पर अपनी राय रखी है. उन्होंने बताया है कि एक क्रिकेटर से शादी होने के बाद किस तरह उनकी जिंदगी में परिवर्तन आया. यह बात उन्होंने अन्य CSK खिलाड़ियों की पत्नियों के साथ बातचीत में कही. CSK ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इस पूरी बातचीत का वीडियो शेयर किया है.
यह वीडियो पूरे 17 मिनट का है. 8 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में यह वीडियो बनाया गया था. इसमें साक्षी धोनी कहते हुए नजर आती हैं, 'शादी के बाद सभी महिलाओं की जिंदगी बदलती है. औरों के पति ऑफिस जाते हैं, लेकिन हमारे पति क्रिकेट खेलने जाते हैं. तो हमें तालमेल बैठाना पड़ता है और खुद को उस तरह से बदलना पड़ता है जैसा कि वे चाहते हैं ताकि उन पर किसी तरह का दबाव न आए.'
साक्षी यह भी कहती हैं कि एक क्रिकेटर से शादी करने के बाद आपकी निजी जिंदगी खत्म सी हो जाती है. वह कहती हैं, 'आपके पास अपना प्राइवेट स्पेस नहीं होता है. आपके ऊपर हर तरफ से कैमरे होते हैं. ऐसे में आप उस तरह से नहीं रह सकते जैसा कि आप आम तौर पर रहते हैं. कुछ भी करो तो लोगों की नजर आप पर रहती है और आपके बारे में बातें शुरू हो जाती है. लोग कई सवाल खड़े करते हैं.'
एमएस धोनी और साक्षी की शादी 4 जुलाई 2010 में हुई थी. इनकी बेटी का नाम जीवा धोनी है. साक्षी और जीवा कई मौकों पर स्टेडियम में एमएस धोनी को चीयर करते देखी गई हैं. IPL के मुकाबलों में ये खास तौर पर नजर आती हैं.
यह भी पढ़ें..
Watch: बोरिंग टेस्ट मैच में वॉर्नर बने दर्शकों के इंटरटेनर, जमकर किया भांगड़ा
दो साल पहले युजवेंद्र की इस फोटो पर बने थे खूब मीम, गेंदबाज ने फिर से रिक्रिएट किया सीन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















