'ट्र ब्लू' के साथ सचिन की नई पारी
'ट्र ब्लू' के साथ सचिन की नई पारी


मुंबईः क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को अपने प्रीमियम मेन्स क्लोदिंग और एक्सेसरी ब्रांड 'ट्र ब्लू' को लांच किया. अभिनेता रितेश देशमुख इस ब्रांड के लिए रैंप पर उतरे. सचिन ने अपने ब्रांड के बारे में कहा, "पिछले 24 सालों मैं क्रिकेट के मैदान पर सफेद रंग के कपड़ों में नजर नहीं आया, हमेशा नीले रंग की जर्सी में ही रहा. यह रंग हमेशा से मेरा पसंदीदा रहा है. इसलिए मैंने सोचा कि मुझे इस रंग को मैदान के बाहर भी लेकर जाना चाहिए और हमेशा से मेरा समर्थन करते आए लोगों के साथ इसे साझा करना चाहिए."
ब्रांड के कुछ बेहतरीन डिजाइन को पहने हुए कई मॉडल रैंप पर उतरे, लेकिन रितेश ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
मरून रंग की नेहरू जैकेट, सफेद शर्ट और खाकी ट्राउजर में रितेश काफी स्टाइलिश लग रहे थे.

अपने जीवन में फैशन के महत्व के बारे में सचिन ने कहा, "यह लोगों को खुश करने या उनसे प्रशंसा पाने के के लिए नहीं है. फैशन एक ऐसी चीज है, जो आपको अंदर से महसूस कराता है कि इस परिधान के साथ आप और आपका शरीर संतुष्ट है या नहीं."
सचिन ने कहा कि उनके लिए कपड़े पहनना एक दस्ताना पहनने जैसा है. परिधान में सहज होना काफी जरूरी है.
दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी ने अरविंद फैशन ब्रांड के साथ 'ट्र ब्लू' को लांच किया. उन्होंने साथ ही मुंबई में इसका एक स्टोर खोलने की घोषणा की.
इसके साथ ही इस ब्रांड के 25 से 30 और स्टोर खोलने की योजना है और अगले पांच सालों में 200 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















