सचिन तेंदुलकर ने शुरू कर दी बैटिंग प्रैक्टिस, इस बड़ी लीग में मचाएंगे धमाल; एक्शन में दिखेंगे कई लीजेंड
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर मास्टर्स क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के लिए नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. इस टूर्नामेंट का आगाज 22 फरवरी से हो रहा है.

Sachin Tendulkar Viral Video: आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मास्टर ब्लास्टर को नेट्स में बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है. दरअसल, सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर मास्टर्स क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के लिए नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. इस टूर्नामेंट का आगाज 22 फरवरी से हो रहा है. वहीं, मास्टर्स क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल 16 मार्च को खेला जाएगा. बहरहाल, इस टूर्नामेंट के लिए सचिन तेंदुलकर के अलावा अन्य लीजेंड्स क्रिकेटरों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. क्रिकेट फैंस अपने चहेते क्रिकेटर को वापस नेट्स में देख खुशी से झूम उठे.
GOD OF CRICKET IS RETURNING 🐐
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 4, 2025
- Sachin Tendulkar is getting ready for IML T20...!!!! pic.twitter.com/QrbamtHT0G
सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा से जैक कैलिस तक...
बताते चलें कि मास्टर्स क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में भारत के अलावा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी टीमें खेलेंगी. ब्रायन लारा वेस्टइंडीज की कप्तानी करेंगे. जबकि पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा श्रीलंका की कप्तानी करते नजर आएंगे. जैक कैलिस के हाथों में साउथ अफ्रीकी टीम की कमान होगी. इयॉन मॉर्गन अंग्रेजों की कप्तानी करते दिखेंगे. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऑलराउंडर शेन वॉटसन होंगे. गौरतलब है कि मास्टर्स क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आगाज 22 फरवरी से हो रहा है. वहीं, मास्टर्स क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल 16 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, मास्टर्स क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर सुनील गावस्कर को बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-
एकदम से बदल जाएगा भारत का टी20 कप्तान? सूर्यकुमार यादव की छिनेगी कुर्सी! हैरान करने वाली आई रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















