RR vs RCB: बैंगलोर ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया, पडिक्कल ने जड़ा शतक
RR vs RCB IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से मात दी.

Background
RR vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021 में शानदार फॉर्म में है. उसे अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में जीत मिली है. बैंगलोर के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं. आज बैंगलोर का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा. राजस्थान की टीम इस सीजन खराब फॉर्म से गुजर रही है. उसे 3 मैचों में से 2 में हार का मुंह देखना पड़ा है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम बैंगलोर अब तक गत चैंपियन मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमें आईपीएल 2021 में आज अपना चौथा मैच खेलेंगी. आरसीबी वर्तमान में एकमात्र टीम है, जिसे इस आईपीएल सीज़न में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने सभी तीन मैच जीते हैं. दोनों टीमों के पास ठोस बल्लेबाजी लाइन-अप हैं. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज और काइल जैमीसन के पास नई गेंद के साथ अधिक जिम्मेदारी होगी.
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने अपने तीन मुकाबलों में से केवल एक को जीतने में कामयाबी हासिल की है. राजस्थान को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 45 रनों से हार झेलनी पड़ी. राजस्थान की टीम फिलहाल अंक तालिका में सांतवें पादयदान पर है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक लगाया उसके बाद से उनका बल्ला पूरी तरह खामोश है. डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस की जोड़ी बैंगलोर के खिलाफ कमाल कर सकती है. जोस बटलर भी फॉर्म में दिख रहे हैं. बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर का नहीं होना राजस्थान के लिये बड़ा झटका है.
आरसीबी बनाम आरआर पिच रिपोर्ट
गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बैंगलोर और राजस्थान के बीच हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. इस पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की बेहद कम उम्मीद है. हालांकि तेज गेंदबाजों को कुछ उछाल और स्विंग मिल सकता है. लेकिन वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी. दोनों टीमें टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी. गेंदबाजी चुनने के पीछे बड़ा कारण ओस है. तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. थोड़े बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
हेड-टू-हेड
राजस्थान और बैंगलोर आईपीएल में अब तक 23 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. जिसमें से दोनों टीमें 10-10 बार जीती हैं. जबकि तीन मैच बिना किसी नतीजे के रहे हैं. ऐसे में मैच कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग इलेवन: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन/ रजत पाटीदार/ डेनियल सैम्स, शाहबाज़ अहमद, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान& विकेटकीपर), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट / श्रेय गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान
RR vs RCB: बैंगलोर ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया
IPL 2021: 178 रनों का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए ये टारगेट हासिल कर लिया. इसी के साथ बैंगलोर ने ये मैच 10 विकेट से जीत लिया. देवदत्त पडिक्कल ने 52 गेंदों पर नाबाद 101 रन और विराट कोहली 47 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए.
RR vs RCB LIVE: बैंगलोर का स्कोर 16 ओवर के बाद 170/0
IPL 2021: देवदत्त पडिक्कल 50 गेंदों पर 97 रन और विराट कोहली 46 गेंदों पर 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी को जीत के लिये 24 गेंदों पर 8 रन चाहिए. बैंगलोर को जीतने के लिये 178 रनों का लक्ष्य मिला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















