Rohit Sharma ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत का राज खोला, बताया किस तरीके से मिली कामयाबी
India Vs England: रोहित शर्मा ने बताया है कि कैसे साउथ अफ्रीका के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया जीत हासिल करने में कामयाब रही.
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ने टी20 सीरीज में 1-2 से जीत दर्ज की है. इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज जीतने के बाद उस राज का खुलासा किया है जिससे टीम को कामयाबी मिली. रोहित शर्मा का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने आक्रामक बल्लेबाजी की और इसी वजह से दो मुकाबले जीतने में कामयाब रही.
रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय बल्लेबाजी करने के आक्रामक तरीके को ही दिया. रोहित ने कहा, "इस सीरीज में हमारे लिए खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का दृष्टिकोण साफ रहा है. कैसे उन्होंने बीच में खेलने का आनंद लिया है. मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ियों के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि है."
रोहित ने आगे खुलासा किया कि कैसे भारतीय खिलाड़ियों द्वारा नए बल्लेबाजी दृष्टिकोण को स्वीकार किया गया है. उन्होंने कहा, "वे नई बल्लेबाजी दृष्टिकोण अपनाने के लिए तैयार हैं, वे वह जोखिम लेने को तैयार हैं. जब मैं कुछ खिलाड़ियों से बात करता हूं और मुझे उनसे उसी तरह की प्रतिक्रिया मिलती है, तो यह सबसे अच्छा होता है. ऐसा करने से हमने पक्ष में परिणाम आएंगे."
विराट में भी मिली झलक
रोहित शर्मा ने आगे कहा, "एक कप्तान के रूप में इंग्लैंड में एक श्रृंखला जीतना आसान नहीं है. यह हमारे लिए एक चुनौतीपूर्ण था. जीतना आपको हमेशा आत्मविश्वास देता है और हम इसे लेने की कोशिश कर सकते हैं."
तीसरे टी20 में शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत द्वारा नए बल्लेबाजी दृष्टिकोण में खुद को ढालने की झलक दिखाई, क्योंकि उन्होंने डेविड विली की गेंद पर एक चौका और छक्का लगाया. लेकिन वह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और आउट हो गए.
Babar Azam टी20 वर्ल्ड कप में साबित होंगे अहम, पूर्व तेज गेंदबाज ने किया दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















