Video: 'मैं सूर्या को 23 अक्टूबर तक रेस्ट देने के बारे में सोच रहा हूं', सूर्यकुमार की फॉर्म पर कप्तान रोहित का बयान
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Rohit Sharma on Suryakumar Yadav: गुवाहाटी टी20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 गेंद पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इससे पहले हुए मुकाबलों में भी सूर्यकुमार यादव लगातार विस्फोटक अंदाज में रन बना रहे हैं. फिलहाल वह इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. ऐसे में जब गुवाहाटी टी20 के बाद प्रजेंटर हर्षा भोगले ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सूर्यकुमार के फॉर्म को संभालकर रखने से जुड़ा सवाल पूछा तो हिटमैन ने बड़ा मजेदार जवाब दिया.
हर्षा भोगले ने रोहित शर्मा से पूछा कि जिस तरह से सूर्यकुमार यादव रन बना रहे हैं तो आप कैसे उनके फॉर्म को संभालकर रखना चाहते हैं? इस पर रोहित शर्मा बोले, 'सोच रहा हूं कि उन्हें आगे और न खिलाऊं. अब बस उन्हें 23 तारीख (पाकिस्तान के खिलाफ) को ही मैदान में उतारा जाए. सच कहूं तो जिस तरह के फॉर्म में वह हैं, वह गजब है. वह हमेशा खेलना चाहते हैं. वह हमेशा चाहते हैं कि कुछ बेहतर करें. यही चीज उन्हें खुश बनाए रखती है और हम भी चाहते हैं कि उन्हें खुश बनाए रखा जाए.'
How can @surya_14kumar's dazzling form be retained? 🤔
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
🗣️ 🗣️ Here's what #TeamIndia captain @ImRo45 said. #INDvSA pic.twitter.com/Gkbaej2dHc
T20I में 177+ का धमाकेदार स्ट्राइक रेट
सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल मार्च में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब तक वह 33 मुकाबले खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने 39.88 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1037 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट बेहद ही लाजवाब रहा है. वह T20I में 177.26 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. अपने इस छोटे से करियर में वह एक शतक और नौ अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















