Rinku Singh Fiancee: वेज हैं या नॉन वेज, रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनिया प्रिया सरोज?
Rinku Singh Fiancee Priya Saroj Veg or Non-veg: रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ आज रविवार, 8 जून को सगाई की है. रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज वेज है या नॉन-वेज, आइए जानते हैं.

Rinku Singh and Priya Saroj Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने अपनी होने वाली दुल्हनिया पसंद कर ली हैं. रिंकू सिंह ने आज रविवार, 8 जून को प्रिया सरोज के साथ सगाई की. प्रिया समाजवादी पार्टी के टिकट से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ी थीं और ये इलेक्शन जीती भी थीं. रिंकू सिंह की मंगेतर भारत की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं. प्रिया ने 25 साल की उम्र में ही अपना पहला चुनाव जीत लिया.
रिंकू सिंह की मंगेतर वेज हैं नॉन-वेज?
रिंकू सिंह की सगाई का मेन्यू सामने आया है, जो कि किसी शाही भोजन से कम नहीं है. लेकिन इस मेन्यू की खास बात ये है कि इसमें एक भी नॉन-वेज डिश शामिल नहीं है. इस इंगेजमेंट सेरेमनी में शुद्ध शाकाहारी खाना रखा गया है. इस मेन्यू में रिंकू और प्रिया की पसंदीदा डिश भी शामिल की गई. प्रिया सरोज की पसंद के बंगाली रसगुल्ले और काजू पनीर रोल सगाई के मेन्यू में रखे गए. वहीं रिंकू सिंह की पसंद का पनीर टिक्का और मटर मलाई भी आज के खाने में रखा गया. सगाई के मेन्यू में एक भी नॉन-वेज डिश के न होने से पता चलता है कि प्रिया शुद्ध शाकाहारी खाना ही खाती हैं.
सगाई पर भावुक हो गईं प्रिया
रिंकू सिंह से सगाई होने के बाद प्रिया सरोज काफी इमोशनल हो गईं, लेकिन उनके चेहरे पर सगाई की खुशी साफ नजर आ रही थी. प्रिया की आंखों में खुशी के आंसू थे. प्रिया को रोता देख रिंकू ने उनका हाथ पकड़ लिया और हवा में उठाते हुए सगाई में आए सभी लोगों को अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाई. प्रिया और रिंकू के प्यार की जीत आज करीब डेढ़ साल बाद हुई है. ये दोनों साल 2023 से ही एक-दूसरे को जानते थे. इसके बाद प्यार का इजहार और दोनों ने अपने घर पर अपनी पसंद बताई. आज 8 जून को इस कपल ने अंगूठी पहनाकर सगाई कर ली.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















