RCBvsMI: 'बल्ले की धमक' के साथ मैदान पर विराट की शाही वापसी


नई दिल्ली/बेंगलुरू: कंधे की चोट से वापसी करते हुए कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाकर क्रिकेट जगत के गेंदबाज़ों को ये बता दिया है कि एक बार फिर से मैदान पर मौजूदा क्रिकेट के सबसे बड़े दबंग की वापसी हो गई है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जारी मुकाबले में आज भले ही विराट की अगुवाई वाली मुंबई की टीम महज़ 142 रन ही बना सकी लेकिन कप्तान कोहली ने ओपनिंग करते हुए 62 रनों की पारी खेल मैदान पर वापसी का संकेत दे दिया है.
विराट कोहली ने मैदान पर उतरने के साथ ही ये बता दिया आखिर क्यों उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा स्टार माना जाता है. विराट कोहली ने आरसीबी की पारी के तीसरे और टिम साउदी के दूसरे ओवर में ही 2 चौके और 1 छक्का लगाकर लगाकर अपनी वापसी का संकेत दे दिया.
अपनी दमदार 62 रनों की पारी के साथ आज वो एक बार फिर आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. विराट कोहली के आईपीएल इतिहास में 4172 रन हो गए. जबकि सुरेश रैना के अभी 4171 रन हैं.
विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 47 गेंदो का सामना किया और 5 चौके और 2 छक्कों के साथ बेहतरीन 62 रन बनाए. विराट की आज की पारी देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि अब आईपीएल में उनके बल्ले की धमक आरसीबी की किस्मत बदल सकती है.
हालांकि आज कप्तान कोहली की आतिशी पारी के बावजूद आरसीबी की टीम मुंबई के गेंदबाज़ों के सामने महज़ 142 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए मैक्कलेनेघन, हरभजन, क्रुनाल और हार्दिक पांड्या ने 6 से भी कम इकॉनोमी रेट से रन खर्च किए.
मैक्कलेनेघन ने 2, जबकि क्रुनाल और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















