Ravichandran Ashwin Viral Video: राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया एक मजेदार वीडियो, अश्विन का दिखा 'वैज्ञानिक रूप'
Ravichandran Ashwin in Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स ने रविचंद्रन अश्विन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप समझ जाएंगे कि अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के कितने बड़े वैज्ञानिक हैं.

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन को भारतीय क्रिकेट टीम में एक जीनियस, इन्वेंटर, सभी नियमों को जानने वाले एक विद्वान खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है. कुछ लोग उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का साइनटिस्ट यानी वैज्ञानिक भी कहते हैं. अश्विन के इस मजाकिया पद को उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने एक मजेदार वीडियो शेयर करके प्रमाणित किया है.
इस वीडियो में अश्विन किसी प्रयोगशाला में कोई वैज्ञानिक प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में उन्हें शतरंज खेलते हुए, बैटिंग, बॉलिंग करते हुए, गेंद की चमक को कम ज्यादा करने की तकनीक इस्तेमाल करते हुए और अपनी वाइफ प्रीति के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है.
राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया अश्विन का मजेदार वीडियो
अश्विन की मौजूदा आईपीएल टीम राजस्ठान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, (हिन्दी अनुवाद) 'एश अन्ना इस ब्रह्माण्ड के विकल्प हैं'. ट्विटर पर अपलोड होने के तुरंत बाद से यह वीडियो वायरल होना शुरू हो गया और फैन्स इस पर अलग-अलग तरह के मजेदार रिएक्शन्स देने लगे.
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अश्विन ने किया शानदार प्रदर्शन
अश्विन के खेल पर गौर करें तो ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में अश्विन ने जडेजा के साथ मिलकर काफी शानदार गेंदबाजी की थी और भारत को दोनों मैच भी जिताए थे, लेकिन तीसरे मैच में ऐसा नहीं हुआ. तीसरे यानी इंदौर टेस्ट मैच में अश्विन अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और उसका नतीजा भारत की हार के रूप में सामने आया.
3 मैचों में चटकाए 18 विकेट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए खेले गए तीन टेस्ट मैचों में अश्विन ने अभी तक कुल 79 रन खर्च करके 18 विकेट हासिल किए हैं. भारतीय टीम इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में 9 मार्च से खेलेगी. अब देखना होगा कि आखिरी टेस्ट मैच में अश्विन कितना कमाल कर पाते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















