रवि शास्त्री ने साधा गौतम गंभीर पर निशाना; बताया रोहित शर्मा ने क्यों लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
Ravi Shastri Slams Gautam Gambhir: रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शास्त्री ने बताया कि रोहित शर्मा ने किस वक्त टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया था.

Ravi Shahstri On Rohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रवि शास्त्री ने बताया कि रोहित काफी पहले ही संन्यास लेना चाहते थे. रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर के एक फैसले को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. रवि शास्त्री ने ICC Review में संजना गणेशन से बातचीत में कहा कि 'अगर मैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के वक्त हेड कोच होता तो सिडनी में खेला गया आखिरी मुकाबला मैं रोहित शर्मा को जरूर खिलवाता'.
रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा
रवि शास्त्री ने बताया कि 'रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ऑस्ट्रेलिया में BGT हारने के बाद ही ले लिया था, क्योंकि भारत इस हार के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) से बाहर हो गया था'. बता दें कि रोहित शर्मा ने भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले ही 7 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला ले लिया.
गौतम गंभीर पर साधा निशाना
रवि शास्त्री ने कहा कि आईपीएल मैच के दौरान ही मेरी रोहित शर्मा से बातचीत हुई थी और मेरे मन में काफी समय से एक बात थी, जो मैंने उनसे कही. रवि शास्त्री ने बताया कि मैंने रोहित के कंधे पर हाथ रखा और कहा कि 'अगर उस वक्त मैं कोच होता तो आप आखिरी टेस्ट मैच जरूर खेलते, क्योंकि सीरीज तब तक खत्म नहीं हुई थी'.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में क्या हुआ था?
रवि शास्त्री ने कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो सीरीज में 2-1 का स्कोर होने पर भी हार मान लेता. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में निजी कारणों से पहला टेस्ट मैच छोड़ा था. इस मैच में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम को जीत मिली थी. फिर रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में वापस लौटे और भारतीय टीम वो मैच हार गई. BGT के लिए हुआ तीसरा मैच ड्रॉ हुआ और चौथे मैच में फिर ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई. भारत इस सीरीज में 2-1 से पीछे हो गया. इसके बाद सिडनी में खेले गए 5वें मुकाबले में रोहित शर्मा को बाहर बैठा दिया गया था.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















