Ranji Trophy Final 2025: सचिन बेबी की बुरी किस्मत! रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक से चूके
Ranji Trophy Final 2025: रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच विदर्भा और केरल के बीच खेला जा रहा है. केरल के कप्तान सचिन बेबी पहली पारी में अपने शतक से चूक गए. केरल की टीम 342 रनों पर ऑल आउट हुई.

Kerala vs Vidarbha Ranji Trophy Final: केरल के कप्तान सचिन बेबी रणजी ट्रॉफी फाइनल में अपने शतक से मात्र 2 रन से चूक गए. सचिन ने फाइनल में कमाल की पारी खेली लेकिन उनकी बुरी किस्मत, जिसके चलते वह इसे शतक में नहीं बदल सके. रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला केरल और विदर्भा टीम के बीच वीसीए स्टेडियम (विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) में खेला जा रहा है.
सचिन बेबी जब आउट हुए तब केरल का स्कोर 324/7 था. उनकी इस शानदार पारी का अंत पार्थ रेखाडे ने किया. रेखाडे ने सचिन को करूँ नायर के हाथों कैच आउट कराया. सचिन बेबी ने 235 गेंदों में 98 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 10 चौके जड़े.
A huge moment in the match❗️
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 28, 2025
Sachin Baby falls 2 short of his 100. A brilliant knock ends.
Parth Rekhade gets the crucial wicket!
Kerala are 324/7, trailing by 55 runs.#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/EFPJpLER5h
342 पर सिमटी केरल की पहली पारी
केरल की पारी 342 पर समाप्त हुई. विदर्भा ने पहली पारी के आधार पर 37 रनों की बढ़त हासिल की है. केरल के लिए इस पारी में सचिन बेबी के आलावा आदित्य सरवटे ने 79 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने भी इस पारी में 10 चौके जड़े. विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 34 रन बनाए.
विदर्भा के लिए दर्शन नालकंडे ने 3 विकेट चटकाए. पार्थ रेखाडे और हर्ष दुबे ने भी 3-3 विकेट चटकाए. यश ठाकुर को 1 सफलता मिली.
विदर्भा ने पहली पारी में बनाए थे 379 रन
इससे पहले विदर्भा के लिए पहली पारी में दानिश मालेवार ने 153 रनों की शानदार पारी खेली थी. करुण नायर के बल्ले से एक बार फिर अच्छी पारी आई थी, उन्होंने 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 86 रन बनाए थे. विदर्भा ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे.
केरल के लिए ईडन एप्पल टॉम और एमडी निधेश (मटकाकंडिल दिनेश निधेश) ने 3-3 विकेट चटकाए थे. नेदुमानकुझि बेसिल ने 2 और जलज सक्सेना ने 1 विकेट हासिल किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















