Watch: रणजी ट्रॉफी में पहले रहाणे के साथ हुआ ड्रामा! फिर जम्मू-कश्मीर के कप्तान ने करवा दिया आउट
Ranji Trophy MUM vs JAM: मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है. जिसके दूसरे दिन मुंबई की दूसरी पारी में काफी ड्रामा देखने को मिला.

Ranji Trophy MUM vs JAM: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का एलीट ग्रुप ए मैच 23 जनवरी से मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेला जा रहा है. यह मैच मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेला जा रहा है. मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. मैच के दूसरे दिन पहले अजिंक्य रहाणे के विकेट पर विवादित फैसला हुआ, आउट करार दिए जाने के बाद उन्हें वापस क्रीज पर बुलाया गया. लेकिन कुछ देर बाद जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने एक हाथ से रहाणे का शानदार कैच लपककर उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया. जिससे मैच में रोमांच बढ़ गया.
डोगरा ने एक हाथ से रहाणे का शानदार कैच
अजिंक्य रहाणे जब 29वीं गेंद खेल रहे थे तो अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. वह 29 गेंद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन बाद में वो गेंद नो बॉल निकली. उन्हें ड्रेसिंग रूम से वापस बुलाया गया. हालांकि लौटने के बाद रहाणे ज्यादा देर तक नहीं टिक सके. 26.1 ओवर में उमर नजीर मीर ने रहाणे को गेंद की. रहाणे ने चौका लगाने की कोशिश की, गेंद जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा से थोड़ी दूर गिरने वाली थी, लेकिन डोगरा ने डाइव लगाकर एक हाथ से कैच कर लिया. जिसके बाद रहाणे को पवेलियन लौटना पड़ा. दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे 44.44 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए.
What. A. Catch 😮
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 24, 2025
J & K captain Paras Dogra pulls off a sensational one-handed catch to dismiss Mumbai captain Ajinkya Rahane 🔥#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/oYXDhqotjO pic.twitter.com/vAwP5vY28P
अंपायर के फैसले पर गरमाए थे रहाणे-अय्यर
इस मैच के दूसरे दिन मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दूसरी पारी के 22वें ओवर में आकिब नबी की गेंद पर विकेटकीपर कन्हैया वधावन के हाथों कैच आउट हो गए. उस समय अय्यर 15 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया.
मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर को यह फैसला पसंद नहीं आया. दोनों ने अंपायर से बात की और अपनी असहमति जताई. यह बहस कैच की वैधता को लेकर थी. रहाणे और अय्यर के बीच यह बहस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसके कारण यह विवाद चर्चा का विषय बन गया.
यह भी पढ़ें:
सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए मिल गया लीड एक्टर? रणबीर-आयुष्मान का कट सकता है पत्ता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















