भारत-इंग्लैंड के मैच में बारिश रुकी, अब कितने ओवर का होगा दूसरा वनडे, टीम इंडिया की पहले बैटिंग
India vs England ODI Series: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरा वनडे खेला जाना है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी.

IND W vs ENG W 2nd ODI At Lord's: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज चल रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच आज शनिवार, 19 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना था. इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होना तय था, लेकिन बारिश की वजह से शाम 6:30 बजे तक भी टॉस नहीं हो पाया है.
लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय समयानुसार करीब 6 बजकर 45 मिनट पर बारिश रुक गई. अंपायर्स ने ग्राउंड का इंस्पेक्शन किया, तब जानकारी सामने आई कि ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, लेकिन 50 ओवर की जगह अब दोनों टीमें केवल 29-29 ओवर ही डालेंगी. वहीं इस मैच में पावरप्ले 6 ओवर का होगा.
भारत-इंग्लैंड के बीच टॉस
इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर की टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी और क्रांति गौड़.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), एम्मा लैम्ब, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, माइया बाउचियर, एम अर्लट, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, लिन्सी स्मिथ और लॉरेन बेल.
2nd ODI. England won the toss and elected to Bowl. https://t.co/sDqlnbPZTM #ENGvIND #2ndODI
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 19, 2025
भारत सीरीज में 1-0 से आगे
भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था. इस मैच में जहां भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, वहीं दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज की शानदार पारी ने भारत को मैच जिता दिया. टीम इंडिया इस मैच को 10 गेंद रहते हुए जीत गई. भारत पहले वनडे में जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे हो गया.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















