बेंगलुरु में भगदड़ में 11 लोगों की मौत पर पहली बार बोले राहुल द्रविड़, कह दिया कुछ ऐसा कि बयान वायरल
Rahul Dravid on stampede in Bangalore: पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली आरसीबी ने जीत के बाद विक्ट्री परेड का आयोजन किया. इस आयोजन में 2.5 लाख प्रशंसक चिन्नास्वामी स्टेडियम में आ गए थे.

Rahul Dravid on stampede in Bangalore: बेंगलुरु में आरसीबी के आईपीएल विक्ट्री परेड समारोह के दौरान हुई भगदड़ पर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने अपना बयान एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा.
द्रविड़ ने कहा,'' यह काफी दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है. बेंगलुरु खेलों का शौकीन शहर है और मैं भी इसी शहर से हूं. लोग क्रिकेट ही नहीं, हर खेल को पसंद करते हैं और टीमों को फॉलो करते हैं. घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों के प्रति हमारी संवेदना है.''
बता दें कि पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली आरसीबी ने जीत के बाद विक्ट्री परेड का आयोजन किया. इस आयोजन में 2.5 लाख प्रशंसक चिन्नास्वामी स्टेडियम में आ गए, जिससे भगदड़ मच गई और कई लोगों की जान चली गई.
इसके बाद अब ये केस हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस मामले को लेकर हाई कोर्ट पहुंची है. आरसीबी की तरफ से अपनी सफाई में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में साफ-साफ जानकारी दी गई थी कि केवल उन्हीं लोगों को चिन्नास्वामी स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी, जिन्होंने आरसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाए होंगे.
आरसीबी की तरफ से हाई कोर्ट में जो याचिका दायर की गई है, उसमें बताया गया है कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने टीम के सम्मान में लोगों को आमंत्रित किया था. इस याचिका के साथ सीएम के ट्वीट को सबूत के तौर पर दिया गया है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Source: IOCL


















