नगाड़ा-नगाड़ा बजा..., खूब नाचीं प्रिया सरोज, खड़े-खड़े देखते रहे रिंकू सिंह; वीडियो वायरल
Rinku Singh Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के सगाई समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी मंगेतर प्रिया सरोज ठुमके लगाती दिख रही हैं.

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: भारत के धाकड़ क्रिकेटर रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. प्रिया समाजवादी पार्टी से सांसद हैं और उनकी रिंकू के साथ सगाई लखनऊ में हुई है. इस समारोह में VIP मेहमानों का जमावड़ा लगा रहा, जिनमें अखिलेश यादव, BCCI वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला और जया बच्चन भी पहुंचीं. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिया सरोज डांस करती दिख रही हैं लेकिन रिंकू सिंह पास खड़े रहकर सब देखते रहे.
वीडियो के बैकग्राउंड में 'जब वी मेट' फिल्म का 'नगाड़ा-नगाड़ा' गाना बज रहा था. हंसते-मुसकुराते प्रिया सरोज ने जबरदस्त डांस स्टेप्स दिखाए, लेकिन रिंकू सिंह को देख ऐसा लगा जैसे वो शर्मा रहे थे. वहीं आसपास मौजूद मेहमानों ने डांस का जमकर आनंद लिया. बता दें कि रिंकू और प्रिया, डेढ़ साल से एक-दूसरे को जानते हैं, पहले दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में तब्दील हो गई थी. सगाई समारोह में प्रिया सरोज ने प्याजी रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था, वहीं रिंकू सिंह ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी हुई थी.
Beautiful video..rinku singh aur priya saroj ka dance pic.twitter.com/WUCBt1lNgm
— Satyendra Yadav (@_satyendrayadav) June 8, 2025
इस सगाई समारोह में अखिलेश यादव भी पहुंचे, जिन्होंने कहा कि वो दोनों परिवारों को बधाई देने आए हैं. इस समारोह में BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला भी इस कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे, जिन्होंने रिंकू और प्रिया की जोड़ी को अद्भुत बताया. राजीव शुक्ला ने रिंकू को एक बेहतरीन क्रिकेटर और प्रिया सरोज को अच्छी सांसद भी बताया.
रिंकू सिंह आखिरी बार IPL 2025 में खेलते दिखे थे, जहां उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 206 रन बनाए थे. उन्हें KKR ने मेगा ऑक्शन से पूर्व 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. दूसरी ओर प्रिया सरोज 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मछ्लीशहर सीट से सांसद चुनकर आई थीं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















