'शतकवीर' जयंत को योगेंद्र यादव ने बताया अपना भतीजा
'शतकवीर' जयंत को योगेंद्र यादव ने बताया अपना भतीजा


नई दिल्ली: मुंबई टेस्ट में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जयंत यादव ने अपने करियर का पहला शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. जयंत के इस इस शानदार पारी के बाद उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है. कप्तान कोहली समेत क्रिकेट के कई दिग्गज जयंत से काफी प्रभावित हुए हैं.
लेकिन जाने-माने एक्टिविस्ट और स्वराज पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव जयंत से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने जयंत के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया. जयंत ने जैसे ही अपना पहला शतक जड़ा, उनकी इस उपलब्धि पर योगेंद्र ने ट्वीट कर कहा, "मुझे चाचा के रूप में जयंत यादव की पहली टेस्ट सेंचुरी पर गर्व है. मजा आ गया." फिर क्या था इसके बाद ट्विटर यूजर्स इस खुलासे पर हैरानी जताने लगे.
As Proud chacha I celebrate #JayantYadav maiden test century, first by Indian no 9
Maja aa gaya! https://t.co/5ux7jA8Ilt
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) December 11, 2016
इसके बाद योगेंद्र ने ट्वीट कर बताया कि जयंत उनकी (सगी) मौसी के (सगे) पोते हैं बचपन से उसे ‘बोलू’ के नाम से जानता हूं. उम्मीद है इतनी जानकारी काफी होगी."
Full disclosure: #JayantYadav is my (real) mausi's (real) grandson.
Have known 'Bolu' since his birth. Hope this info is adequate. https://t.co/TDzJOUKcUd
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) December 11, 2016
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















