एक्सप्लोरर
एक टेस्ट पाकिस्तान और एक टेस्ट ढाका में खेलने के बांग्लादेश के प्रस्ताव को PCB ने किया रिजेक्ट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिशियल ने कहा है कि बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर कई बातें हो रही थी जिसके बाद बांग्लादेश इस बात को मान चुका है कि पाकिस्तान में वो एक टेस्ट मैच खेलेगा लेकिन इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ये भी मांग थी कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन का दूसरा मैच ढाका में खेला जाए जिसे अब पीसीबी ने रद्द कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिशियल ने कहा है कि बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. ऐसे में अब ये साफ हो चुका है कि दोनों टेस्ट पाकिस्तान में ही होम सीरीज के तहत खेले जाएंगे. बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए 18 जनवरी से पाकिस्तान का दौरा करने वाली थी जहां दो टेस्ट, तीन टी20 इंटरनेशनल खेले जाने थे लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि सिर्फ टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले जाएंगे न की टेस्ट. बांग्लादेश इससे पहले सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशनल खेलना चाहता था लेकिन सिक्योरिटी के कारण अब ये कहा जा रहा है कि टेस्ट को खेला जाए ये नहीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL
















