PAK vs ENG: पाकिस्तान-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में टूटा 135 साल पुराना रिकॉर्ड, इंग्लिश स्पिनर ने रच डाला इतिहास
Pakistan v England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 15 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड के एक स्पिनर ने 135 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है.
PAK vs ENG 2nd Test Jack Leach Record: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्टूबर से मुल्तान इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में पाकिस्तान की टीम से बाबर आजम को ड्रॉप किया गया है. इस टेस्ट के पहले दिन पहले सेशन में इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जैक लीच ने जॉनी ब्रिग्स का 135 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
जैक लीच ने तोड़ा 135 साल पुराना रिकॉर्ड
दूसरे टेस्ट मैच में जैक लीच ने शुरुआत में ही पाकिस्तान के दो विकेट चटकाए. पहले अब्दुल्ला शफीक थे जो 28 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद उन्होंने कप्तान शान मसूद का विकेट लिया. शान मसूद ने 7 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए. उन्होंने ये दोनों विकेट 10 ओवर के अंदर लिए. जिसके बाद जैक लीच 1889 में जॉनी ब्रिग्स के बाद पहले 10 ओवर में 2 विकेट लेने वाले इंग्लिश स्पिनर बन गए हैं.
जॉनी ब्रिग्स का इंटरनेशनल करियर
इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जॉनी ब्रिग्स ने 1884 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 1899 में खेला था. उन्होंने ये दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. जॉनी ब्रिग्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 33 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 33 टेस्ट मैचों में उन्होंने 2.35 की इकॉनमी से 118 विकेट लिए हैं. जॉनी ब्रिग्स ने इन 33 टेस्ट मैचों में 18.11 की औसत से 815 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे.
सुबह के सत्र में क्या हुआ?
पहली पारी के लंच ब्रेक तक पाकिस्तान ने 29 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें ओपनर अब्दुल्ला शफीक और कप्तान शान मसूद पवेलियन लौट गए. 29 ओवर तक पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 79 रन बना लिए थे. क्रीज पर सैम अयूब 83 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि कामरान गुलाम 56 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद हैं.
यह भी पढ़ें:
लड़ाई से रहा पुराना नाता, दिल जीतने में भी पीछे नहीं, जानें गौतम गंभीर के अनसुने किस्से