एक्सप्लोरर
वनडे, टी20 और अब टेस्ट में भी रॉस टेलर बनाने जा रहे हैं बड़ा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ खेला जाएगा पहला मैच
टेलर टेस्ट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. पिछले महीने उन्होंने फ्लेमिंग के 7172 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. 21 फरवरी से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज होने वाला है. टेलर पहले ऐसे न्यूजीलैंड क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें से 5 भारत के खिलाफ हाल ही में खेले थे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच जब पहला टेस्ट वेलिंग्टन में खेला जाएगा तो टेलर अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. डेनियल विटोरी, स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रैंडन मैक्कुलम के बाद तीसरे ऐसे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बनेंगे जो 100 टेस्ट खेलेंगे. टेलर जल्द ही 36 साल के हो जाएंगे. इसपर उन्होंने कहा है कि वो अपने करियर को अंत तक लेकर जाना चाहते हैं और फिलहाल वो रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. टेलर टेस्ट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. पिछले महीने उन्होंने फ्लेमिंग के 7172 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. टेलर ने कहा था आपके पास कुछ पाने के लिए होना चाहिए तभी आप अपना टारगेट पूरा कर पाएंगे. ऐसे में फोकस बहुत जरूरी होता है क्योंकि तभी आप अपने करियर में कुछ पा सकते हैं. टेलर ने ये भी साफ कर दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी रिटायर नहीं होंगे वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर उनका फॉर्म और फिटनेस बरकरार रहा तो वहीं साल 2023 का वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

















