टी-20 क्रिकेट में चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज ने नामीबिया के जेपी कोटेज
नामीबिया के 25 साल के क्रिकेटर जेपी कोटेज ने बोत्सवाना के खिलाफ टी-20 मुकाबले में महज 43 गेंद में शतक जड़ा. कोटेज टी-20 में चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने हैं.

नामीबिया और बोत्सवाना के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में 25 साल के युवा बल्लेबाज जेपी कोटेज ने धमाकेदार पारी खेलकर एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कोटेज नामीबिया के लिए खेलते हुए बोत्सवाना के खिलाफ 43 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
टी-20 क्रिकेट में कोटेज चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया है. कोटेज ने अपनी इस पारी में 9 छक्के और 7 छक्के लगाए. इस दौरान कोटेज का स्ट्राइक रेट 234.88 का रहा.
कोटेज की इस धमाकेदार पारी की बदौलत नामीबिया ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मुकाबले को नामीबिया की टीम ने 124 रनों से अपने नाम किया.
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम है. टी-20 क्रिकेट में मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 35 गेंद में शतक लगाने का कारनामा किया है.
वहीं टी-20 में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने के मामले में मिलर के साथ संयुक्त रूप से भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. रोहित ने भी साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में शतक लगा चुके हैं.
तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के हजरतउल्ला जजाई हैं. हजरतउल्ला ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ महज 42 गंदों में विस्फोटक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















