एक्सप्लोरर
एमएसके प्रसाद बोले, 'एमएस धोनी अब भी टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर'
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि धोनी अब भी देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं.

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम के हारकर बाहर होने के बाद अब लगभग 15 दिनों से अधिक का समय बीत तुका है. अगला वेस्टइंडीज़ दौरा बिल्कुल सामने है फिर भी एमएस धोनी के सेमीफाइनल के प्रदर्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. तब भी जबकि वो खुद भारतीय टीम से अलग होकर भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में अब भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएस धोनी के समर्थन में आ गए हैं. एमएसके प्रसाद से सवाल किया गया कि धोनी को टीम में बनाए रखने के लिए टीम के मिडिल ऑर्डर से समझौता किया गया तो उसके जवाब में एमएसके प्रसाद ने साफ इन्कार कर दिया. उन्होंने कहा, 'अगर विश्वकप सेमीफाइनल में हम लोग शुरु में विकेट गंवाने के बावजूद सेमीफाइनल (न्यूजीलैंड के खिलाफ) जीत जाते तो फिर धोनी और जडेजा की पारियों को सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक गिना जाता.' इतना ही नहीं प्रसाद ने ये भी कहा कि धोनी अब तक के भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और फिनिशर हैं. प्रसाद ने कहा, 'मैं साफ तौर पर कह सकता हूं कि आज तक धोनी सीमित ओवरों में भारत का बेस्ट विकेटकीपर और फिनिशर हैं. इस विश्वकप में एक कीपर और फिनिशर के तौर पर धोनी हमारी टीम की बड़ी ताकत थे.' हाल ही में विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज़ दौरे के चयन के समय 1वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में धोनी को नहीं चुना गया था. दरअसल टीम चयन से एक दिन पहले ही धोनी ने खुद ये साफ कर दिया था कि वो इस सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. ऐसे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अब शायद धोनी फिर से मैदान पर भारत के लिए नीली जर्सी में नज़र ना आएं. जबकि उनके विकल्प के तौर पर वनडे और टी20 टीम में रिषभ पंत, जबकि टेस्ट में पंत के साथ साहा को भी देखा जा रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL


















